Uttarakhand Transport Corporation के अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी..

Mona Jha

Uttarakhand : उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्र सरकार अपने कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर चुकी है। वहीं इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुमोदित दे दिया है। इस संबंध में अब शीघ्र शासनादेश जारी कर दिया गया। बता दे कि 1 सितंबर से 38 प्रतिशत के बजाए 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसी प्रकार, संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालक के लिए भी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के हिसाब से पारिश्रमिक दरें बढ़ा दी गई हैं। वहीं परिवहन निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालकों, परिचालकों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ गया है। सूत्रो के मुताबिक बतया गया है।

दर से भुगतान किया जाएगा

बता दे कि मैदानी मार्ग पर चालकों को 3.04 के बजाए 3.12 रुपये प्रति किमी, परिचालकों को 2.57 के बजाए 2.64 रुपये प्रति किमी मिलेंगे। वहीं पर्वतीय मार्गों पर चालकों को 3.55 के बजाए 3.65 रुपये प्रति किमी और परिचालकों को 3 के बजाए 3.10 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा।

बैठक में लग गई थी मुहर

यह दरें भी एक सितंबर से लागू है। कुल मिलाकर इससे निगम के करीब छह हजार कर्मचारी, अधिकारी लाभान्वित होंगे। इसके साथ लंबे समय से परिवहन निगम कर्मियों की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद निगम के निदेशक मंडल की 22वीं बैठक में इस पर मुहर लग गई थी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version