SBI बैंक में Probationary Officer (PO) पदों की निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Sharad Chaurasia
Highlights
  • SBI बैंक में Probationary Officer (PO)

Sbi Bank Requirement 2023: अगर आप किसी बैंक की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से Probationary Officer (PO) के 2000 पदों की वैकेंसी निकली है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर 2023 से चल रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में होगा।

पद

Probationary Officer (PO)- 2000

आयु- सीमा

SBI PO पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल निर्धारित की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन – शुल्क

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ पद की भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Read more: कई बरसों से चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा..

शैक्षिक- योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम स्नातक कि डिग्री या केंन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

चयन- प्रक्रिया

एसबीआई में पीओ पदों पर सबसे पहले लिखित परीक्षा (Prelims) ली जाएगी। इसके बाद (MAINS) मेंस परीक्षा ली जाएगी। उसके बाद मौखिक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Read more: जानें पपीता वेट लूज के लिए कितना कारगर..

वेतनमान

पीओ पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 36000 सैलरी से लेकर 63,840 रुपये वेतन मिलेंगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें….

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Career के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद State Bank of India SBI Probationary Officers PO Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • आगे मांगी गई डिटेल्स से रजिल्ट्रेशन करें।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version