Vaibhav Suryavanshi: नीतीश सरकार, वैभव सूर्यवंशी को देगी इतने लाख, बोले- “देश का रोशन किया है नाम”

Mona Jha
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में महज 35 बॉल में ही शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है जिसपर अब नीतीश सरकार ने इनको 10 लाख रुपये देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है।

Read more : DC vs KKR Playing 11: दिल्ली जीत की राह पर लौटने की कोशिश में…कोलकाता से होगी कड़ी टक्कर…

सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर दी बधाई

सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि -” मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नये कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें। 12 दिसम्बर को वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री से एक अणे मार्ग में मुलाकात की थी और मुलाकात के दौरान ही मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की थी। राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी एलान किया गया है।

जानें कब से शुरू किया था खेलना ?

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में हुआ था। इस साल वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। जनवरी 2024 में उन्होने मात्र 12 वर्ष 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था। बता दें कि वैभव के इस शानदार पारी खेलने के बाद से ही उनके गांव समस्तीपुर जिले के ताजपुर में जश्न का माहौल दिख रहा है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुशियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पक्ष और विपक्ष के दोनों ही नेताओं ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी।

Read more : Vaibhav Suryavanshi Century Records: 35 गेंदों में शतक, 11 छक्के और 7 चौके… वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी का रिएक्शन…

वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच रहे बृजेश कुमार झा के साथ खिलाड़ियों के साथ भी टीम ने जमकर दिवाली मनाई। वैभव के गांव में भी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी दिखाई।इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच बृजेश झा ने बताया कि-” आज सीना चौड़ा हो गया। छह साल की उम्र से इसी पटेल मैदान में वह प्रेक्टिस करने के लिए पहुंचा था। आज वह आईपीएल खेल रहा है और उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही वह भारत की नीली जर्सी में नजर आएगा।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version