Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा आज लगातार 14वें दिन भी खराब मौसम और भूस्खलन के कारण स्थगित कर दी गई है।जम्मू में खराब मौसम और बारिश के बाद लगातार भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं पर अधिकारियों ने बताया कि,भूस्खलन के कारण मंदिर के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं मलबा हटाने और ट्रैक बहाली का काम तेजी से चल रहा है।
जम्मू में लगातार 14वें दिन स्थगित रही वैष्णो देवी यात्रा
अधिकारी ने बताया कि,मौसम की स्थिति में सुधार के बाद यात्रा फिर शुरू की जाएगी।इस बीच,प्रशासन ने जनता और तीर्थयात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अगली सूचना तक श्री वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा से बचने की अपील की है।जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश,बाढ़ और भूस्खलन के बाद मरम्मत कार्यों के कारण 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 लगातार सातवें दिन भी बंद है।अधिकारियों ने लोगों से मरम्मत कार्य पूरा होने तक राजमार्ग पर यात्रा न करने की सलाह दी है।
भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय राजमार्ग
उधमपुर जिले में जखेनी और बाली नाला के बीच अवरोध के कारण श्रीनगर आने-जाने वाला राजमार्ग बंद है।केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि,आज शाम तक आवाजाही बहाल हो सकती है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि,राष्ट्रीय राजमार्ग की रुकावटों को दूर करने के लिए चौबीसों घंटे चल रहा है उम्मीद है देर शाम तक यातायात की आवाजाही शुरू हो सकेगी।
जरुरी सामान पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त थरद और बाली नाला क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत का काम लगातार जारी है।वहीं,जरूरी सामान पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है।उधमपुर में बाढ़ से तबाह हुए थरद और बाली नाला पर राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।उधमपुर से आगे सड़क संपर्क न होने के कारण कटरा से रामबन संगलदान तक नई शुरू की गई विशेष लोकल पैसेंजर ट्रेन में जरूरी सामान ले जाने की व्यवस्था की गई है।वहाँ से यह जरूरी सामान सड़क मार्ग से डोडा और किश्तवाड़ जिलों तक पहुंचाया जा सकेगा।
Read More: BCCI Bank Balance:बीसीसीआई की पांच सालों में ऐतिहासिक कमाई, जानकर नहीं होगा यकीन
