Vande Bharat Launching Ceremony: छात्रों के इस गाने पर भड़क गए केरल CM, कह दी ये बड़ी बात…

केरल CM पिनराई विजयन ने वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन में छात्रों द्वारा RSS का ‘गण गीत’ गाने को सरकारी कार्यक्रम में धर्मनिरपेक्षता और निष्पक्षता के खिलाफ करार देते हुए विरोध जताया।

Neha Mishra
Vande Bharat Launching Ceremony
छात्रों के इस गाने पर भड़क गए केरल CM

Vande Bharat Launching Ceremony: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को दक्षिणी रेलवे पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे राजनीतिक और धार्मिक रूप से पक्षपाती कदम करार दिया। उनका कहना था कि एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में छात्रों से RSS का ‘गण गीत’ गवाया गया। सीएम ने इसे सरकारी कार्यक्रमों में निष्पक्षता और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताया और कड़े शब्दों में विरोध जताया।

विजयन ने कहा कि इस गीत के माध्यम से धार्मिक नफरत और सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा मिलता है। उनका मानना है कि इसे सरकारी कार्यक्रम में शामिल करना संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन है।

Vande Bharat Express: देश को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

राजनीतिक पर सवाल

छात्रों के इस गाने पर भड़क गए केरल CM
छात्रों के इस गाने पर भड़क गए केरल CM

सीएम विजयन ने आरोप लगाया कि वंदे भारत उद्घाटन समारोह में ‘कट्टर हिंदुत्व राजनीति’ घुसाई गई। उनका कहना है कि ऐसे कदम सरकारी आयोजनों की धर्मनिरपेक्ष छवि को कमजोर करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संघ परिवार देश के सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम, भारतीय रेलवे, को भी अपने राजनीतिक और सांप्रदायिक एजेंडे के लिए इस्तेमाल कर रहा है। विजयन ने यह आरोप लगाया कि दक्षिणी रेलवे ने इस गीत को सोशल मीडिया पर ‘देशभक्ति गीत’ बताकर साझा किया, जो उनके अनुसार स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक उड़ाने जैसा है।

Vande Matram के 150 साल पूरे होने पर PM Modi ने जारी किया स्मारक सिक्का

सांसदों ने भी जताई नाखुशी

राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिट्टस ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें बच्चे RSS गीत गा रहे थे। ब्रिट्टस ने ट्वीट किया कि एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत सेवा के उद्घाटन में RSS गीत शामिल होना रेलवे की नई सेवाओं को राजनीतिक रंग देने जैसा है और यह जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को पीछे करने जैसा कदम है।

पहले भी RSS पर की गई आलोचना

Vande Bharat Launching Ceremony
Vande Bharat Launching Ceremony

सीएम विजयन पहले भी RSS की आलोचना कर चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने RSS की तुलना इज़राइल के जियोनिस्ट समूहों से की थी और कहा था कि दोनों कई मुद्दों पर समान दृष्टिकोण रखते हैं। इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार के RSS की शताब्दी मनाने के फैसले पर भी आपत्ति जताई थी। विजयन का कहना था कि इसके नाम पर टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी करना संविधान का अपमान है।

Vande Mataram: किसी के बाप में दम नहीं…वंदे मातरम पर सपा MLA ये क्या बोल गए ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version