Varalakshmi Vrat 2025: कब रखा जाएगा वरलक्ष्मी व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

मान्यता है कि इनकी साधना आराधना करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। ऐसे में अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना

Nivedita Kasaudhan
Maa Laxmi
Maa Laxmi

Varalakshmi Vrat 2025: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन, वैभव और सुख समृद्धि की देवी माना गया है। मान्यता है कि इनकी साधना आराधना करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। ऐसे में अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो वर लक्ष्मी व्रत कर सकते हैं। लेकिन यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए होता है।

जिस तरह से दिवाली के पावन दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है ठीक वैसे ही वरलक्ष्मी व्रत भी किया जाता है। इस बार वरलक्ष्मी व्रत 8 अगस्त को पड़ रहा है। इस व्रत को करने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती है साथ आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाती हैं, तो हम आपको वरलक्ष्मी व्रत से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Read more: Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर क्या है शिव पूजा का मुहूर्त? ए​क क्लिक में जानें डेट और समय

वरलक्ष्मी व्रत का शुभ मुहूर्त

Maa Laxmi Puja Upay

पंचांग के अनुसार वरलक्ष्मी के दिन सिंह लग्न पूजा का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 29 मिनट से लेकर 8 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा वृश्चिक लग्न पूजा का मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 22 मिनट से दोपहर 3 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा कुम्भ लग्न में पूजा का मुहूर्त शाम को 7 बजकर 27 मिनट से 8 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।

इसके अलावा वृषभ लग्न पूजा का मुहूर्त मध्यरात्रि 11 बजकर 55 मिनट से सुबह 1 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने का सबसे सही मुहूर्त स्थिर लग्न माना जा रहा है। क्योंकि इस दौरान पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है साथ ही कष्ट दूर हो जाते हैं इस पर्व को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में शादीशुदा महिलाओं के द्वारा विधि विधान से किया जाता है।

वरलक्ष्मी व्रत वाले दिन स्नान आदि करके पूजा स्थल की साफ सफाई करें और भगवान श्री गणेश व मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें। साथ ही दिनभर उपवास भी रखें। पूजा में होने वाली गलतियों के लिए देवी से क्षमा जरूर मांग लें।

Maa Laxmi Puja Upay

Read more: Ank Jyotish 22 july 2025: मां गौरी के आशीर्वाद से आज खुलेगी इन लोगों की किस्मत, पढ़ें अंक ज्योतिष

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version