UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा और तैयारियों का विशेष इंतजाम किया गया था। इसके बाद पीएम मोदी बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो गए।
Varanasi News: दीपावली की रात बाबा विश्वनाथ की दिव्य सप्तऋषि आरती, काशी में दीपों की दिखी अलौकिक छटा
वायरल हुआ विवादित वीडियो
बताते चले कि, पीएम मोदी (Narendra Modi) के दौरे के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई।
क्या थी विवाद की वजह?
सूत्रों के अनुसार, विवाद इसलिए हुआ क्योंकि सौरभ श्रीवास्तव अपने समर्थकों को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। जबकि आरपीएफ जवान ने सुरक्षा नियमों के तहत उन्हें अंदर जाने से रोका। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस और संघर्ष हुआ।
दरअसल, पीएम मोदी ने जिस चार वंदेभारत (Vande Bharat) ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 8 से रवाना किया, उसकी तैयारी के लिए प्लेटफॉर्म पर कड़ी सुरक्षा और रंग-रोगन की तैयारी चल रही थी। ऐसे में किसी का भी बिना अनुमति प्रवेश वर्जित था।
समझौते के बाद विवाद खत्म
विवाद के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए और स्थिति नियंत्रित हुई। वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। लोग सुरक्षा नियमों के पालन और नेताओं की जिम्मेदारी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
