Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच चल रहे विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अजय राय ने इस पत्र में कहा कि काशी उनका परिवार है और वह अपने परिवारजनों के लिए हमेशा खड़े हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर विवाद का समाधान करने की अपील की।
Read More: UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों और महिला सुरक्षा के मामले में सीएम योगी का कड़ा संदेश
वकील-पुलिस विवाद लोकतंत्र की जड़ों को हिला रहा
अजय राय ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि वाराणसी ज्ञान और न्याय की धरती है, लेकिन अब यह गहरे संकट से गुजर रही है। वकीलों और पुलिस के बीच लगातार बढ़ता विवाद लोकतंत्र की जड़ों को हिला रहा है। उन्होंने लिखा कि वकील और पुलिस दोनों ही समाज के स्तंभ हैं जिन पर संविधान और कानून के पालन की जिम्मेदारी है। जब ये दोनों आमने-सामने खड़े हों, तो यह प्रशासन और सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री के नैतिक और संवैधानिक दायित्व पर जोर
अजय राय ने पत्र में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री न केवल वाराणसी के सांसद हैं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी हैं। आपके प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरी प्रदेश सरकार की चुप्पी वकीलों की पीड़ा के प्रति घोर असंवेदनशीलता को दर्शाती है। अजय राय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक दायित्व है कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें।
‘उत्पीड़न न्याय तंत्र पर हमला है’
कांग्रेस नेता ने कहा कि वकील केवल पेशेवर समूह नहीं हैं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के प्रहरी हैं। उनके साथ पुलिसिया उत्पीड़न पूरे न्याय तंत्र पर हमला है। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन का दायित्व था कि दोनों पक्षों में सामंजस्य और विश्वास बनाए रखा जाए, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता ने स्थिति विकट बना दी है। उन्होंने जोर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विवाद का समाधान संवाद और संवैधानिक प्रक्रियाओं से होना चाहिए, न कि प्रतिशोध और दमन से।
केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील
अजय राय ने तीन मुख्य मांगें कीं:
- केंद्र और राज्य सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर वकीलों, पुलिस प्रशासन एवं न्यायिक अधिकारियों के बीच संवाद शुरू करें।
- वकीलों पर हुए हमलों और अपमानजनक व्यवहार के दोषियों पर कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई हो।
- भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए वकीलों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी सुनिश्चित की जाए।
वकील समाज के साथ कांग्रेस का समर्थन
अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं वाराणसी के सांसद हैं और काशी की जनता एवं वकील समुदाय उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं। यदि सरकार चुप रहेगी, तो इसे अन्याय की साझेदारी माना जाएगा। कांग्रेस वकील समाज के साथ खड़ी है और यह स्पष्ट करना चाहती है कि वकीलों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्याय, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है।
Read More: Dandiya Nights: Lucknow में Garba Gala 3.0! तीन दिनों तक लाइव डांडिया कार्यक्रम

