Varanasi News: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक एमएससी छात्रा की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार को रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबे के एक कमरे में युवती का कंबल में लिपटा हुआ शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान मेंहदीगंज निवासी अलका बिंद (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रूपापुर (खोचवां) स्थित एक महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी।पुलिस के अनुसार, अलका सुबह 9 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज न जाकर सीधे ढाबे पर एक युवक के साथ पहुंची। कुछ समय बाद उसका शव कमरे में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान की कोशिश
ढाबे में लगे CCTV कैमरों की जांच करने पर पुलिस को युवती के साथ एक युवक दिखाई दिया, जो उसके साथ ढाबे पर आया था और घटना के बाद चुपचाप भाग गया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर युवक की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।ढाबा संचालक से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि कमरा बुक करने के लिए युवक ने कोई भी पहचान पत्र (ID) नहीं दिया, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। अब पुलिस डिजिटल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का सुराग लगा रही है।
Read more :UP News: प्रेमिका से मिलने गया था युवक, 6 घंटे साथ बिताए, फिर जो हुआ सुन कर दंग रह जाएंगे आप
परिवार में मचा कोहराम
अलका बिंद, अपने पिता चंद्रशेखर बिंद की तीन संतानों में सबसे बड़ी थी। चंद्रशेखर पेशे से नर्सरी संचालक हैं। अलका पढ़ाई में होनहार बताई जा रही है और उसका सपना था कि वह उच्च शिक्षा पूरी कर सम्मानजनक नौकरी करे।घटना की सूचना जब परिजनों को मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीण और परिचित भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस से जल्द न्याय की मांग की।
Read more :UP News: प्रेमिका से मिलने गया था युवक, 6 घंटे साथ बिताए, फिर जो हुआ सुन कर दंग रह जाएंगे आप
बिना आईडी कमरा देने पर ढाबा संचालक की भूमिका संदेह में
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ढाबा संचालक ने बिना पहचान पत्र देखे ही युवक को कमरा दे दिया, जो नियमों के खिलाफ है। अब इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ढाबा प्रबंधन की लापरवाही या मिलीभगत तो नहीं रही।