Varun Chakravarthy : क्रिकेट कभी भी उनके करियर की इच्छा सूची में नहीं था. उन्होंने एक आर्किटेक्चरल कंपनी में काम किया. उन्होंने शॉर्ट फिल्में बनाईं. उन्होंने गाने गाए. फिर वे क्रिकेट में आए. उन्होंने 2021 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. हालांकि यह सफर आसान नहीं रहा. इसमें काफी ड्रामा था. और उन्होंने यह सब रविचंद्रन अश्विन को दिए एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आने के बाद उनकी सैलरी में करीब 4200 फीसदी का इजाफा हुआ.
600 रुपये से 26,000 रुपये प्रतिदिन आय
क्रिकेट में आने से पहले उनकी आमदनी 600 रुपये प्रतिदिन थी और अब उनकी आमदनी 26,000 रुपये है. उन्होंने अश्विन से कहा “मैंने तब कॉलेज पूरा किया ही था. फिर मैंने एक आर्किटेक्चरल कंपनी जॉइन कर ली. पहले वहां सैलरी 14 हजार रुपये थी. फिर यह बढ़कर 18 हजार हो गई. हालांकि, एक साल बाद मैंने नौकरी छोड़ दी. मेरा झुकाव म्यूजिक की ओर था. इसलिए मैंने गिटार सीखा. हालांकि बाद में मैंने वह भी छोड़ दिया और इंटीरियर डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस खोल.” उन्होंने नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए. उन्होंने एक्टिंग की. बाद में उन्होंने निर्देशन भी किया. उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्में बनाईं लेकिन ज्यादा कमाई नहीं कर पाए.
चैंपियंस ट्रॉफी में वे तुरुप का इक्का थे
सवाल यह है कि क्या वरुण तब क्रिकेट नहीं खेलते थे? जवाब है कि अगर वे क्रिकेट खेलते भी थे तो टेनिस खेलते थे। वहां से उन्हें आईपीएल में मौका मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स में वे जोड़ीदार रहे। उन्होंने टीम का भरोसा जीता। फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। राष्ट्रीय टी-20 टीम में मौका मिलने के बाद उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिला। चैंपियंस ट्रॉफी में वे तुरुप का इक्का थे। वहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का स्वाद चखा। एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए वरुण की सैलरी 300 डॉलर (करीब 25,652 रुपए) प्रतिदिन है। शायद इसी तरह जिंदगी आगे बढ़े। शायद उनकी यह कहानी किसी मध्यम वर्गीय व्यक्ति को याद रहे।
Read More : Lionel Messi क्लब वर्ल्ड कप से बाहर, पीएसजी के खिलाफ मैदान पर मेसी ने आपा खोया