Varuthini Ekadashi 2025 Upay: वरुथिनी एकादशी पर इन उपायों से दूर होंगी समस्याएं, दोगुनी रफ्तार से मिलेगी तरक्की सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है। लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आती है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है, कि एकादशी के दिन व्रत पूजा करने से पापों का नाश हो जाता है और पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
इस व्रत को सौभाग्य, धन, समृद्धि और कीर्ति प्रदान करने वाला बताया गया है। इस बार वरुथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल दिन गुरुवार को किया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख शांति आती है।
Read more: Vastu Tips: सुबह उठकर इन चीजों को देखने से बढ़ता है दुर्भाग्य, बिगड़ जाते हैं सारे काम!
वरुथिनी एकादशी की तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 अप्रैल को शाम 4 बजकर 43 मिनट से आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 24 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर हो जाएगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार इस बार वरुथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल दिन गुरुवार को रखा जाएगा। इस व्रत का पारण अगले दिन यानी 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 46 मिनट से 8 बजकर 23 मिनट पर किया जाएगा।
एकादशी के आसान उपाय
मनचाहा वरदान
ज्योतिष अनुसार एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में शंख का प्रयोग जरूर करें। इस दिन शंख से भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्नान कराएं और उनकी पूजा में शंख को पूजित करने के बाद बजाए। माना जाता है कि ऐसा करने से मनचाहा वरदान मिलता है।
घर की सुख समृद्धि
वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में प्रयोग हुए शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक दूर हो जाती है और सुख समृद्धि आती है।
मनचाहा वरदान
एकादशी के दिन भगवान विष्णु को जल्द प्रसन्न करने और मनचाहा वर पाने के लिए श्री हरि की विधिवत पूजा करें साथ ही भगवान को भोग लगाते वक्त तुलसी के पत्तों का प्रयोग जरूर करें। ऐसा करना उत्तम माना जाता है।
Read more: Monday Upay: सोमवार के दिन जरूर करें यह 4 काम, भोलेनाथ की हमेशा बनी रहेगी कृपा!
पीले रंग का प्रयोग
एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में पीले रंग की चीजों का प्रयोग जरूर करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा में पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग के पुष्प, पीले रंग का चंदन, पीले रंग के फल और पीले रंग की मिठाई का प्रयोग जरूर करें।