Veer Savarkar Jayanti:आजादी के महानायक और क्रांतिकारी विचारक वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सावरकर के त्याग और समर्पण को विकसित भारत का पथप्रदर्शक बताया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए लिखा-
वीर सावरकर को पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
“भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए लिखा-“प्रखर क्रांतिकारी एवं विचारक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूँ। उनका अदम्य साहस, राष्ट्र के प्रति समर्पण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान प्रेरणादायी है। उनकी विचारशीलता और राष्ट्रनिष्ठा देशवासियों के लिए अनुकरणीय है।”
Read more: Bada Mangal 2025: कब है चौथा बड़ा मंगल? जानें दिन तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि
अमित शाह ने अर्पित की श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर सावरकर को नमन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए लिखा-“मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए साहस और संयम की पराकाष्ठा पार करने वाले स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी ने राष्ट्रहित को अखिल भारतीय चेतना बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया।1857 के स्वतंत्रता संग्राम को अपनी लेखनी से ऐतिहासिक बनाने वाले सावरकर जी की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण को अंग्रेजों की कठिन यातनाएँ भी डिगा न सकीं।भारतीय समाज को अस्पृश्यता के दंश से मुक्त कर एकता के मजबूत सूत्र में पिरोने हेतु आजीवन समर्पित वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन।”
Read more: TATA Motors Share Price :टाटा मोटर्स शेयर में हलचल! क्या अब तेजी को लगेगा ब्रेक? जानिए लेटेस्ट अपडेट
जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”माँ भारती के अनन्य सपूत, सच्चे राष्ट्रभक्त एवं महान विचारक स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। वीर सावरकर भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय पुनर्जागरण के प्रखर प्रहरी थे। कालापानी की क्रूर यातनाओं को झेलकर भी अडिग भाव से राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अजीवन संघर्षरत रहे। अंग्रेजी हुकूमत की असहनीय प्रताड़ना भी देश को स्वतंत्र कराने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाया। उनका अमर बलिदान और संघर्षमय जीवन दर्शन प्रत्येक राष्ट्रभक्त को युगों तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।“