शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़,बदमाश के पैर में लगी गोली

Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी

Aligarh: अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में हरियाणा से शराब लेकर आ रहे बदमाश की सूचना मुखाबिर के द्वारा अलीगढ़ की लोधी पुलिस को लगी. जिसकी सूचना पर पुलिस ने हरियाणा शराब तस्कर की धरपकड़ के लिए पुलिस को चारों तरफ मोर्चे पर लगा दिया और पुलिस ने हरियाणा शराब सहित सुशील उर्फ कलीली पुत्र ओमप्रकाश उर्फ बुन्दा निवासी बिहारीपुर थाना खैर को पुलिस ने धर दबोचा. जिसके पास से दो पेटी हरियाणा शराब तथा 24 बोतल बरामद कर ली.

read more: चेहरे पर घूंघट और हाथ में लठ्ठ,विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लठमार होली हुई सकुशल संपन्न

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

सख़्ती से पूछताछ के बाद बदमाश सुशील उर्फ कलीला ने पुलिस से कहा कि यूनिवर्सिटी महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पास सूनसान जगह बाउंड्री के अंदर मेरे द्वारा अवैध शराब रखी हुई है. जिसको मैं आपको बरामद कर सकता हूं. बदमाश की निशानदेही पर अवैध शराब की बरामद की हेतु पुलिस टीम बदमाश को लेकर रवाना हो गई थी. बरामदगी के दौरान बदमाश सुशील उर्फ कलीली द्वारा रखे हुए अवैध शस्त्र से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी.

पुलिस ने कलीला के पैर में गोली मारी

आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने कलीला के पैर में गोली मार दी. जिससे कलीला गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश के कब्जे से देसी शराब के 96 पव्वा ,180 ml,दो पेटी शराब हरियाणा मार का 24 पव्वा 180 ml मस्ताना स्पेशल मसालेदार देसी शराब तथा एक तमंचा 315 बोर मैं एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. बदमाश पर पहले भी अन्य थानों में काफी मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस नेबदमाश को घायल अवस्था में अलीगढ़ के जिला अस्पतालले जाया गया है. यहां पर उपचार जारी है.

read more: पुलिसकर्मी की गोली से मृतक शिक्षक के समर्थन में उतरे Rakesh Tikait,प्रदर्शन कर की मुआवजे की मांग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version