Harish Rai Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता हरीश राय का गुरुवार को 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से स्टेज 4 थायरॉयड कैंसर से जूझ रहे थे। फैंस उन्हें सुपरस्टार यश की फिल्म KGF में ‘चाचा’ के किरदार के लिए खास तौर पर याद करते हैं।
Anunay Sood Death: 32 साल की उम्र में इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन, जानें मौत की वजह…
बेंगलुरु के कैंसर अस्पताल में चल रहा था इलाज
आपको बता दे कि, हरीश राय का इलाज बेंगलुरु स्थित किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में चल रहा था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों और कीमोथेरेपी के बावजूद कैंसर उनके पेट और अन्य अंगों में फैल गया था। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया।
महंगे इलाज की जानकारी खुद साझा की थी
अभिनेता ने अपने इलाज की लागत को लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से बात की थी। उन्होंने बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये थी और हर 63 दिन में तीन इंजेक्शन दिए जाते थे। एक साइकिल की लागत करीब 10.5 लाख रुपये थी, और कुछ मरीजों को 20 इंजेक्शन तक की जरूरत होती है, जिससे इलाज का कुल खर्च 70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।
Haq Movie Review: शाह बानो केस पर बनी ‘हक’ फिल्म ने दिल छू लिया, यामी गौतम का दमदार अभिनय
KGF स्टार यश की मदद पर दिया था बयान
जब लोगों ने सवाल उठाया कि क्या KGF स्टार यश उनकी मदद कर रहे हैं, तो हरीश राय ने स्पष्ट किया था, “यश ने पहले भी मेरी मदद की है। हर बार किसी से मदद मांगना सही नहीं होता। मुझे यकीन है कि अगर उन्हें मेरी जरूरत का अहसास होगा, तो वह जरूर साथ खड़े होंगे।”
हरीश राय की यादगार फिल्में और किरदार
अपने करियर में हरीश राय ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘ओम’, ‘KGF चैप्टर 1 और 2’, ‘समारा’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘संजू वेड्स गीता’, ‘जोड़ीहक्की’, ‘राज बहादुर’, ‘नल्ला’ और ‘स्वयंवर’ शामिल हैं। ‘ओम’ में ‘डॉन राय’ और ‘KGF’ में ‘चाचा’ की भूमिका ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई।
कन्नड़ फिल्म जगत में शोक की लहर
हरीश राय के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी भारी आवाज, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और खलनायक भूमिकाओं में गहराई ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई थी। उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।
Avika Gor-Milind Chandwani: शादी के एक महीने बाद फिर से दुल्हन बनीं ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर…
