Vibhu Raghave Death: टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है. टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल वैभव उर्फ विभु राघव कोलन कैंसर से पीडित थे जिसके कारण लंबी जंग के बाद अब उनका निधन हो गया है. इनके निधन की पुष्टि गुम है किसी के प्यार में फेम कावेरी प्रियम और एक्टर करणवीर मेहरा ने की. एक्टर ने अपने पीछे मां, भाई और बहन को छोड़ दिया है. इनकी निधन के बाद उनके दोस्त और को-स्टार दुख जता रहे हैं. आज दोपहर 1 बजें इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Read more: Box Office Collection: वीकेंड पर किस फिल्म ने मचाया तहलका? जानिए कमाई की पूरी कहानी!
2022 से कैंसर से जूझ रहें हैं विभु राघव

बताते चलें कि साल 2022 से ही ये कैंसर से जंग लड़ रहे हैं जिसको लेकर इनका इलाज नानावटी अस्पताल में हो रहा था. ये अक्सर अपने हेल्थ अपडेट को लेकर इंस्टा पर पोस्ट करते रहते थे. मृत्यु के बाद इनके करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अदिति मलिक ने शोक जताया है औऱ लिखा है कि सबसे प्यारी आत्मा, हिम्मत और पॉजिटिविटी की मिसाल. उसकी मुस्कान किसी भी कमरे को रौशन कर सकती थी और उसकी मौजूदगी से सब कुछ बेहतर लगने लगता था. उसने जिंदगी का सामना बहुत हिम्मत और शांति से किया. उसने जो प्यार पीछे छोड़ा है, वो कभी नहीं मिटेगा. वो हमेशा बहुत याद आएगा. हम उन सभी लोगों को आमंत्रित करते हैं जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे, ताकि वे उनके जीवन को सम्मान दें और उन्हें शांतिपूर्वक विदाई दें.
इन शोज में किया है काम…

विभु राघव ने कई शोज में कांम किया है जिनमें ‘निशा और उसके कजिन्स’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शामिल है. उनकी आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, 17 अप्रैल को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था एक दिन एक बार. इस वीडियो में एक्टर ने अपने इलाज को लेकर फैंस को अपडेट दिया है. अब फैंस उनके निधन पर दुख व्यक्त रहे हैं।

