Vice President Election Tharoor Video: ‘साड़ी में शशि थरूर..’: प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर की खास क्लिप, कांग्रेस सांसद ने किया शुक्रिया

Mona Jha
Vice President Election
Vice President Election

Vice President Election Tharoor Video:उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान के दौरान संसद भवन में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर आपस में बातचीत करते और हँसते हुए नजर आए। इस पल को प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। वीडियो में दोनों सांसदों के बीच सौहार्द्रपूर्ण और मज़ाकिया माहौल दिखता है, जो लोकतंत्र की गरिमा के साथ-साथ उसकी मानवीयता को भी दर्शाता है।

Read more :Nepal PM Resign: नेपाल में उग्र आंदोलन के बाद पीएम ओली का इस्तीफा, देश छोड़ने की अटकलें

“शशि थरूर… और साड़ी में शशि थरूर”

हालांकि, इस वीडियो से ज्यादा चर्चा में रहा उसका कैप्शन, जिसमें प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “शशि थरूर… और साड़ी में शशि थरूर”। यह लाइन कई यूज़र्स को पहले तो उलझन में डाल गई, लेकिन जिन्होंने पहले का इंटरव्यू देखा था, वे तुरंत समझ गए कि मामला क्या है।यह कैप्शन असल में एक पुराने इंटरव्यू की ओर इशारा करता है, जहां प्रियंका चतुर्वेदी ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ बातचीत के दौरान एक मज़ेदार किस्सा साझा किया था।

Read more :India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका व्यापार डील पर बातचीत को मिली रफ्तार…ट्रंप की पोस्ट पर पीएम मोदी ने जताई सहमति

क्या है “शशि थरूर इन अ साड़ी” की कहानी?

प्रियंका ने बताया था कि एक बार इंटरव्यू के दौरान स्मिता प्रकाश ने उन्हें “शशि थरूर इन अ साड़ी” कहकर संबोधित किया। यह तुलना उनके राजनीतिक स्टाइल और प्रेजेंस को लेकर की गई थी। प्रियंका ने हँसते हुए जवाब दिया था कि ये तारीफ तो ज़रूर है, लेकिन साफ नहीं हुआ कि तारीफ मेरी हो रही थी या शशि थरूर की।इसी मज़ाकिया संदर्भ को फिर से ज़िंदा करते हुए प्रियंका ने उपराष्ट्रपति चुनाव के दिन का वह वीडियो साझा किया और वही पुराना कैप्शन फिर से लिखा। इसका इशारा था कि दोनों नेता अब एक ही फ्रेम में हैं — शशि थरूर भी, और “साड़ी में शशि थरूर” भी।

Read more :India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका व्यापार डील पर बातचीत को मिली रफ्तार…ट्रंप की पोस्ट पर पीएम मोदी ने जताई सहमति

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राजनीतिक मुद्दों से अलग हटकर, यह एक हल्का-फुल्का और मानवीय पल था, जिसे यूज़र्स ने काफी पसंद किया। लोगों ने इसपर मज़ेदार कमेंट्स किए और दोनों नेताओं के अच्छे रिलेशन की सराहना की।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version