Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हलचल तेज! विपक्ष को जीत की उम्मीद,BJD ने बनाई मतदान से दूरी

Aanchal Singh
Vice President Election
Vice President Election

Vice President Election: देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर मंगलवार को चुनाव होगा।उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है इसके विरोध में इंडिया गठबंधन ने सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी.सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है।

Read More: Bihar SIR: सुप्रीम कोर्ट ने SIR में आधार कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में मान्यता दी, मतदाता सूची में नाम जोड़ना अब होगा आसान

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हलचल तेज

वर्तमान में,लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 239 सदस्य हैं।इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 781 है और बहुमत का आंकड़ा 391 है।इस वर्ष जुलाई में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण उपराष्ट्रपति का यह चुनाव आवश्यक हो गया है।

विपक्षी सांसदों ने मतदान से पहले मॉक पोल में हिस्सा लिया

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले विपक्षी सांसद संसद के सेंट्रल हॉल में मॉक पोल में शामिल हुए।समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव ने कहा कि,”INDIA गठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है विपक्ष पूरी तरह एकजुट है क्योंकि अंतर बहुत कम है इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार की जीत होगी डिंपल यादव ने कहा,मतदान प्रक्रिया को लेकर मॉक ड्रिल की गई ताकि गलत वोटिंग की कोई संभावना न रहे।

मतदान प्रक्रिया को लेकर सांसदों को दी जानकारी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई ने कहा,मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी अहम मुद्दों पर विचार किया गया है पूरा विपक्ष एकजुट है।उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मॉक पोल कराया गया जिसमें मतदान प्रक्रिया की छोटी-छोटी बातों को भी समझाया गया ताकि कोई गलती न हो।

विपक्ष ने बी.सुदर्शन रेड्डी की जीत का किया दावा

जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा,मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर आज सभी लोग इकट्ठा हुए हैं।हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं वे एक न्यायाधीश रह चुके हैं। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं, उन्हें पक्षपात नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें कोई व्हिप जारी नहीं होता इसलिए सभी अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करते हैं।हम सभी सांसदों से अपील कर रहे हैं अगर आप उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी निष्पक्ष व्यक्ति को चुनेंगे तो वह सबके साथ न्याय कर पाएंगे।

उपराष्ट्रपति चुनाव से BJD ने बनाई दूरी

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा,NDA उम्मीदवार सी.पी.राधाकृष्णन मतदान में भारी बहुमत से जीतेंगे पूरा एनडीए और एनडीए के अलावा बहुत से लोग हमारे उम्मीदवार को वोट देंगे।बीजू जनता दल से सांसद सस्मित पात्रा ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा,बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,राजनीतिक मामलों की समिति और सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि…पार्टी कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी।बीजू जनता दल NDA और INDIA गठबंधन दोनों से समान दूरी बनाए रखेगी।

Read More: Faridabad: AC में हुए ब्लास्ट ने निगल ली 3 जिंदगी,पति-पत्नी और बेटी की धुएं में दम घुटने से मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version