गौवंशों को बुलडोजर से ट्रैक्टर में फेंकने का वीडियो वायरल…

Sharad Chaurasia

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Aligah: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोवंशों को संरक्षित करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे आवारा गोवंशों को सुरक्षित रखा जा सके इसके लिए लगातार करोड़ों रुपए भी खर्च किए जा रहे, लेकिन मौजूदा हालातो में आवारा गोवंशों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो लगातार हर रोज सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है। जिसको लेकर वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो सभी के द्वारा आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसको लेकर अलीगढ़ में वायरल वीडियो पर बड़ी कार्यवाही की गई है और एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है

दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के कस्बे के मंडी रॉड का है जहां बुलडोजर से गोवंशों को ट्रैक्टर में फेंकने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो को लेकर उप जिलाधिकारी इगलास के द्वारा बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें उप जिलाधिकारी इगलास के द्वारा एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर घमासान मचाता हुआ नजर आ रहा है।

Read More: गाजियाबाद में पड़ोसी था लूट का मास्टरमाइंड, बुलाए थे लूट के लिए बदमाश

एसडीएम ने कर्मचारी को किया बर्खास्त

उप जिलाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा गया, बताया जा रहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। बुलडोजर से गोवंश को लगातार ट्रैक्टर में फेंका जा रहा है जिसने भी इस वीडियो को देख रुह कॉप उठी। ट्रैक्टर में गौवंश फेंकने के बाद कई गोवंश घायल बताई जा रहे थे। जिसका संज्ञान जब उपजिलाधिकारी को हुआ तो उनके द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version