Vijay Rupani Death: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर स्थिति का पूरा जायजा लिया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद पीएम मोदी ने विमान हादसे में एकमात्र जिंदा बचे रमेश विश्वास कुमार से भी मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल की हिम्मत बढ़ाई और अधिकारियों को बचाव कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक
वहीं, इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया। पीएम मोदी ने आज दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी। उन्होंने रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने रूपाणी के परिवार को इस कठिन समय में पूरी सहानुभूति और समर्थन का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने विचार
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने विजयभाई रूपाणी के परिवार से मुलाकात की जानकारी देते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखी। उन्होंने लिखा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने दशकों से विजय रूपाणी को जाना और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। उन्होंने रूपाणी को एक विनम्र, मेहनती और पार्टी के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध नेता बताया।
विजय रूपाणी के कार्यकाल को पीएम मोदी ने किया याद
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि विजयभाई ने राजकोट नगर निगम, राज्यसभा सांसद, गुजरात भाजपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री के रूप में कई जिम्मेदारियां निभाईं। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरी लगन से निभाया और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पीएम मोदी ने विशेष रूप से ‘जीवन की सुगमता’ बढ़ाने वाले उपायों को उनके कार्यकाल की खास उपलब्धि बताया।
पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के साथ अपनी यादगार मुलाकातों को साझा किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब विजयभाई गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने मिलकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया। उन्होंने लिखा कि उनके साथ हुई हर बातचीत हमेशा यादगार रहेगी। इस दुखद समय में उनकी संवेदनाएं दिवंगत नेता के परिवार और दोस्तों के साथ हैं। उन्होंने अंत में ‘ओम शांति’ कहकर शोक व्यक्त किया।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: सिंदूर-मंगलसूत्र छोड़ बुर्का पहनकर भागी, सोनम की साजिश का हुआ पर्दाफाश