ग्रामीण ने घोटाले की शिकायत, अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…

Shankhdhar Shivi

झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव

झाँसी के एरच थाना क्षेत्र व बामौर ब्लॉक में आने वाले एक गाँव में ग्राम प्रधान के कारनामे उजागर करने व उसकी अधिकारियों से शिकायत करना ग्रामीण को भारी पड़ गया, जाँच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने ही शिकायतकर्ता के बेटे को दबंगो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और सब तमाशा देखते रहे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सीसी रोड निर्माण की जाँच…

झाँसी के एरच थाना क्षेत्र व बामौर ब्लॉक में आने वाले ग्राम करगवा खुर्द निवासी सुरेश पुत्र चरण ने खंड विकास अधिकारी बामौर को लिखित शिकायती पत्र पत्र देते हुए विगत दिनों अवगत कराया था कि गाँव में ही ग्राम प्रधान द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन वह सीसी रोड का निर्माण व्यक्ति विशेष के बाड़े ( निजी भूमि ) में कर रहा है, जिससे सरकारी धन का ग्राम प्रधान दुरुपयोग कर रहा है। सीसी रोड निर्माण की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की ग्रामीण ने मांग की थी।

दबंगो का शिकायतकर्ता के पुत्र पर हमला…

इसके बाद बामौर के खंड विकास अधिकारी ने टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को टीम गांव पहुंची और जाँच कर रही थी। इसी दौरान शिकायत से बौखलाए ग्राम प्रधान व गाँव के ही दबंगो ने शिकायतकर्ता के पुत्र पर हमला कर दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वायरल वीडियो में युवक जान बचाने हुए भाग रहा है, लोगों से मदद मांग रहा है, हालांकि पीड़ित अंकित ने एरच थाना में लिखित शिकायती पत्र देते हुए अधिकारियों के सामने मारपीट करने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

TAGGED:
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version