पुरानी रंजिश के चलते घर मे लगाई आग,पुलिस ने FIR की दर्ज

Aanchal Singh

दमोह संवाददाता: विवेक सेन

Damoh: मध्य प्रदेश में दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इमलिया लांजी गांव में एक शादी समारोह वाले घर में परिवार के ही दो लोगों ने पुराने विवाद के चलते आग लगा दी। आग की लपटें फैली तो अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने मिलकर आग बुझाई। आरोपियों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।

read more: Hema Malini के लोकसभा प्रत्याशी बनने पर अकबरपुर के ग्रामीणों ने की महापंचायत

पुलिस में शिकायत दर्ज

पूरे मामले की चौकी में शिकायत करने पहुंची दिव्या वाल्मीकि ने बताया कि उसके भाई की बेटी का इमलिया लांजी गांव में विवाह समारोह था। परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार इसमें शामिल हुए थे। इसी दौरान उनके ही रिश्ते के दीपक शिवा और पूनम बाल्मिक गांव पहुंचे और तीनों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोपी दीपक और शिवा ने मेरी कनपटी पर बंदूक अड़ाई और बाइक को लोहे की राड से तोड़ना शुरू कर दिया।

अरोपी आग लगाने के बाद मौके से हुए फरार

इसके बाद घर और बाइक में आग लगा दी। परिवार के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने कहा कि यदि कोई बीच में आएगा तो वो मुझे गोली मार देंगे. इसलिए सब लोग डर गए। आरोपियों ने आग लगाई और वहां से भाग गए। चौकी प्रभारी विंधेश्वरी पटेल ने बताया की आगजनी की घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

read more: CAA को लेकर हाजी अब्दुल सत्तार का बड़ा बयान..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version