विनेश फोगाट लेंगी 4 करोड़ रूपये, सैनी सरकार ने दिया था ऑफर

Yuraj Singh
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

Haryana: जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने 4 करोड़ कैश का ऑफर स्वीकार कर लिया है। दरअसल सूबे की सैनी सरकार ने उन्हें तीन ऑफर दिए थे, जिसमें सरकारी नौकरी, प्लॉट या 4 करोड़ रूपये थे। वहीं, अब विनेश फोगाट ने अपनी पसंद बता दी है। उन्होंने हरियाणा सरकार से 4 करोड़ रूपये कैश लेने का फैसला किया है।

विनेश को क्यों मिल रहे 4 करोड़?

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने पिछले साल हुए ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था। वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं। हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश को अयोग्य करार दिया गया था।

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने ऐलान किया था कि विनेश का सम्मान एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा था कि सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी दी जायेंगी। इसके बाद सैनी सरकार ने विनेश फोगाट के सामने तीन ऑफर रखे थे, जिनमें सरकारी नौकरी या प्लॉट या फिर 4 करोड़ रूपये शामिल थे।

कुश्ती से संन्यास, राजनीति में एंट्री

ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने सियासत के अखाड़े में कदम रखा। विनेश ने बजरंग पूनिया के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने विनेश को जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। विनेश फोगाट ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव में जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: Mumbai Attack: भारत लाए जाने के बाद तहव्वुर राणा को सजा दिलाने की तैयारी,सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version