पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून (Waqf Amendment Law) के खिलाफ एक बार फिर हिंसा फैल गई। जानकारी के मुताबिक निमटीटा रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। हिंसा की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो गया। कई ट्रेनों को टायवर्ट किया गया और दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। मुर्शिदाबाद में हिंसा के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई इलाकों में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
रेलवे ट्रैक पर बैठे 5 हजार प्रदर्शनकारी
भारतीय रेलवे ने सूचना जारी कर बताया है कि न्यू फरक्का-अजीमगंज रेल खंड पर रेलवे सेवा बाधित हो गई है। लगभग 5000 प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। ये प्रदर्शनकारी एलसी गेट नंबर 42 और 43 के पास बैठ हैं। 53029 अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर और 53435 कटवा-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। वहीं, पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
दो दिन पहले भी भड़की थी हिंसा
बता दें कि मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दो दिन पहले भी हिंसा भड़क गई थी। तब भी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन के खिलाफ आक्रोश, कई शहरों में निकाले प्रोटेस्ट मार्च