Maharashtra के जलगांव में हॉर्न बजाने पर भड़की हिंसा गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग

नए साल के पहले दिन महाराष्ट्र में जलगांव के पलाधी गांव में शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे ड्राइवर की ओर से वाहन के हॉर्न बजाने पर दो गुटों के बीच बढ़ा तनाव....

Shilpi Jaiswal

महाराष्ट्र के जलगांव में मामूली सी बात पर दो गुटों के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी की घटना हो गई जिसमें दोनों गुटों की ओर से कई लोग घायल हो गए हैं।नए साल के पहले दिन महाराष्ट्र में जलगांव के पलाधी गांव में शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे ड्राइवर की ओर से वाहन के हॉर्न बजाने पर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि,पथराव और आगजनी की घटना हो गई।

Read More:Mumbai Boat Accident:मुंबई नाव हादसे में 13 की मौत, 99 को बचाया, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

महाराष्ट्र के जलगांव में भड़की हिंसा

इस घटना के बाद जलगांव के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है इलाके के सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

Read More:Mumbai में Gateway of India के पास बड़ा हादसा, 85 यात्रियों में से 2 की मौत, 5 लापता

गाड़ी का हॉर्न बजाने पर गुस्साए लोग

जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने मामले को लेकर बताया कि,गांव में स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जाए इसके लिए बुधवार को नए साल के पहले दिन शाम तक कर्फ्यू लगाया गया है साथ ही गांव वालों से अपील की गई है कि,कोई भी कानून ना तोड़े कानून के नियमों का पालन किया जाए अगर कोई कानून तोड़ते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इलाके में शांति बनी रहे इसके लिए धारा 163 को लागू किया गया है।

Read More:Maharashtra कैबिनेट विस्तार में दिखा सहयोगी दलों के बगावती सुर, मंत्री ना बनाए जाने से नाराज छगन भुजबल का क्या होगा अगल कदम?

पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच हुई कहासुनी

बताया जा रहा है कि,यह विवाद तब शुरु हुआ जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को लेकर ड्राइवर जा रहा था तो उसने रास्ते में हॉर्न बजाया जिससे लोग नाराज हो गए इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरु हो गई देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि,गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया दुकानों और वाहनों में आग लगा दी।जलगांव के कई इलाकों में स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 10 लोगों के हिरासत में लिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version