Maharashtra के Parbhani में संविधान के अपमान पर भड़की हिंसा,उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव को दिया अंजाम…

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की प्रतिकृति के अपमान के विरोध में भयंकर हिंसा भड़क गई जहां गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर वाहनों के ऊपर पथराव किया

Shilpi Jaiswal

महाराष्ट्र के परभणी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की प्रतिकृति के अपमान के विरोध में भयंकर हिंसा भड़क गई जहां गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर वाहनों के ऊपर पथराव किया और पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की।बताया जा रहा है कि,पथराव और आगजनी के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

Read More:Maharashtra में MVA से अलग हुई सपा,अबू आजमी का ऐलान….सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बनी बड़ी वजह

संविधान की प्रतिकृति के अपमान के विरोध में भड़की हिंसा

परभणी में घटी इस घटना की वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने निंदा की है।उन्होंने कहा कि,परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाईं।प्रकाश आंबेडकर ने कहा,यह पहली बार नहीं है जब बाबासाहेब और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान किया गया है परभणी में जब यह घटना घटी तब सबसे पहले हमारे कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे जहां उनके विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की इस दौरान पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है अगर अगले 24 घंटे में सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।

Read More:Maharashtra के डिप्टी सीएम Ajit Pawar को बड़ी राहत, आयकर विभाग ने 1 हजार करोड़ संपत्ति मामले में दी क्लीनचिट

हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव

मिली जानकारी के अनुसार परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को किसी उपद्रवी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद इलाके में गुस्साए लोगों ने आगजनी और पथराव शुरु कर दिया।आगजनी और पथराव के विरोध में कई संगठनों ने शहर में बंद की अपील की थी इस दौरान लोग भड़क गए और उपद्रवियों ने आगजनी शुरु कर दी इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए उपद्रवियों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े।

Read More:Devendra Fadnavis ने दिया बड़ा बयान, Maharashtra में फिर से बिखरेगा सत्ता का खेल?

पुलिस ने इंटरनेट बंद करने का जारी किया आदेश

परभणी में हुई हिंसा पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि,सड़कों पर दुकानें बंद कराने उतरे लोगों ने कई दुकानों पर तोड़फोड़ की और पुलिस बल पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया।पुलिस की ओर से ऐलान किया गया है कि,एकसाथ एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों और इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version