Nepal में हिंसक प्रदर्शन,आगजनी के बाद सेना ने संभाला मोर्चा,Gen Z की बड़ी बैठक आज

Mona Jha
Nepal Protest Photo
Nepal Protest Photo

 Nepal Gen Z Protest Updates: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिसके बाद नेपाल में Gen Z की बुधवार को एक बड़ी बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक,प्रदर्शन के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Read more :Nepal Gen Z Unrest: नेपाल के हिंसक हालातों में फंसी भारतीय पर्यटक की दर्दनाक आपबीती..भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार”

Gen Z ने बुलाई बड़ी बैठक

नेपाल में युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो गया है जिसके चलते प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा साथ ही उनके देश छोड़कर बाहर जाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं के निजी आवास पर हमला किया और संसद भवन में तोड़फोड़ की।

Read more :Uttarakhand:नेपाल के तनावपूर्ण हालातों के चलते सीमांत जिलों की सुरक्षा को लेकर CM धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक

हिंसक प्रदर्शन में 22 लोगों की मौत

इस बीच काठमांडू के मेयर बालेंदु शाह को अगले बडे नेता के तौर पर देखा जा रहा है। आज नेपाल में Gen Z की बड़ी बैठक होगी।जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया बैन भी वापस ले लिया।

Read more :Nepal में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी,भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

गृह मंत्री समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

नेपाल में गृह मंत्री रमेश लेखक समेत कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।नेपाल में बेकाबू हालात के बाद काठमांडू हवाई अड्डा बंद कर दिया गया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। प्रदर्शन के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों को जलाने और लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।

Read more :Nepal Protest:नेपाल की हिंसा का भारत पर खतरा… यूपी, बिहार, उत्तराखंड और बंगाल में हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

मुख्य सचिव ने की शांति बनाए रखने की अपील

नेपाल के मुख्य सचिव ने ताजा हालात पर सेना और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।अधिकारियों ने संयुक्त वक्तव्य में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।वहीं,थल सेनाध्यक्ष अशोक राज सिग्देल ने कहा कि,सद्भाव बनाए रखना और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना सभी नेपालियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा,पहले ही जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है इसलिए सभी नेपालियों का कर्तव्य है कि वे शांति और सुरक्षा बनाए रखने में योगदान दें यह सुनिश्चित करें कि आगे कोई नुकसान न हो।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version