Virat Kohli Retirement:भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोहली के शानदार करियर की जमकर सराहना की और उनके साथ जुड़ी एक पुरानी याद को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया।
Read More:Virat Kohli Net Worth:क्रिकेट से संन्यास! लेकिन बिजनेस में अब भी ‘किंग’ हैं कोहली… कितनी है विराट की नेटवर्थ?
सचिन तेंदुलकर ने विराट के लिए किया पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “जैसे ही आपने टेस्ट से संन्यास लिया, मुझे 12 साल पहले, मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके विचारशील भाव की याद आ गई। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा गिफ्ट में देने की पेशकश की थी। इसे स्वीकार करना मेरे लिए बहुत निजी बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ बना हुआ है।”
मेरे पास कोई धागा नहीं है.. बोले- तेंदुलकर
तेंदुलकर ने आगे लिखा, “हालांकि बदले में देने के लिए मेरे पास कोई धागा नहीं है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएं अपने साथ ले जा रहे हैं। विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है। आपका टेस्ट करियर कितना अविश्वसनीय रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को रनों के अलावा और भी बहुत कुछ दिया है – आपने इसे जोशीले फैंस और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। बेहद खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।”
Read More:IPL 2025 Resume Date: भारत-पाक सीजफायर के बाद टूर्नामेंट की बहाली को लेकर चर्चा तेज
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में कहा…था अलविदा
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। उस समय विराट कोहली भारतीय टीम में एक युवा खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बना रहे थे। दोनों दिग्गजों को एक साथ बहुत ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने जो पल साझा किए, वे बेहद खास रहे।
सचिन-विराट ने खेलें कितने टेस्ट मैच?
जानकारी के अनुसार, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए एक साथ कुल 17 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में भारत ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच ड्रॉ रहे।
