Virat Kohli Test Record: 14 साल बाद टेस्ट करियर को कहा टाटा…जानिए रेड बॉल क्रिकेट में उनके कुछ शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में…

Aanchal Singh
Virat Kohli Test Record
Virat Kohli Test Record

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह फैसला रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट से विदाई के कुछ ही दिनों बाद आया है, जिससे भारतीय क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी अब टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट में साथ नहीं दिखेगी। विराट कोहली ने जून 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 14 वर्षों तक इस फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

Read More:IPL 2025 Suspended:भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला,टूर्नामेंट फिलहाल स्थगित

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में कई कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और इनमें से 20 पारियों में शतक लगाए। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च रिकॉर्ड है। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर 11 शतक लगाए थे।

सात दोहरे शतक: विराट ने रचा इतिहास

विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल दोहरे शतकवीर भी रहे। उन्होंने कुल 7 बार दोहरा शतक जड़ा, जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक है। उनका आखिरी दोहरा शतक 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज भी इस मामले में विराट से पीछे हैं।

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में की विदाई

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में की विदाई

कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। उनके नेतृत्व में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते, और उनका जीत प्रतिशत 58.82 रहा। यह 10 से अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सर्वोच्च है। उन्होंने सौरव गांगुली, एमएस धोनी और अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए भारत को टेस्ट क्रिकेट में मजबूती दी।

विदेशी सरजमीं पर रचा इतिहास

विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने किसी एक विदेशी दौरे पर चार शतक लगाए। यह उपलब्धि उन्होंने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हासिल की थी। इसके बाद 2016-17 की इंग्लैंड सीरीज में भी उन्होंने चार शतक जमाए, जिससे वे विदेशों में भारतीय बल्लेबाजी के प्रतीक बनकर उभरे।

टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली ने अपने 123 टेस्ट मैचों के करियर में 9,230 रन बनाए। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर रहे। उनसे ऊपर केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं। उनके रिकॉर्ड आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।

विराट कोहली की विरासत

टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली का संन्यास केवल एक खिलाड़ी की विदाई नहीं, बल्कि एक युग का अंत है। उन्होंने अपने जुनून, अनुशासन और नेतृत्व से इस फॉर्मेट को जीवंत बनाए रखा। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Read More:IPL 2025 Suspended:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा ऐलान…सभी मैच तत्काल प्रभाव से स्थगित

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version