Virat Kohli Viral Photo: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार उनके संन्यास की अटकलों को लेकर। पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से विदाई ले चुके विराट अब केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। ऐसे में उनकी एक नई वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें उन्हें सफेद दाढ़ी में देखा गया है।
क्या है वायरल तस्वीर में?
विराट कोहली ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह ग्रे टी-शर्ट और नीले शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान उनकी पूरी तरह सफेद हो चुकी दाढ़ी पर गया। सोशल मीडिया पर इसी के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या विराट अब वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने वाले हैं?
इससे पहले भी कोहली की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर शशि किरण के साथ नजर आए थे और उनकी दाढ़ी तब भी पूरी तरह सफेद दिख रही थी।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
एक फैन ने लिखा, “लगता है किंग कोहली की रिटायरमेंट लोड हो रही है।” दूसरे ने प्रतिक्रिया दी, “अब विराट की ODI रिटायरमेंट पक्की है।” वहीं एक फैन ने भावुक होकर लिखा, “इस दौर का महानतम क्रिकेटर अब बूढ़ा हो रहा है।” हालांकि, इन सभी प्रतिक्रियाओं के बीच कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने जा रहे हैं।
कोहली कर रहे हैं वापसी की तैयारी
वहीं दूसरी ओर, कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि विराट कोहली लंदन में अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काम कर रहे हैं और ODI फॉर्मेट में वापसी की तैयारी में जुटे हैं। पहले उनका रिटर्न अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तय था, लेकिन उस सीरीज के स्थगित होने के बाद अब संभावना है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत से दोबारा खेलते नजर आएंगे।
अफवाह या संकेत?
विराट कोहली का सफेद दाढ़ी वाला लुक उनके फैन्स के लिए जज्बाती क्षण बन गया है। जहां कुछ लोग इसे नई लुक के तौर पर देख रहे हैं, वहीं कई इसे संन्यास का संकेत मान रहे हैं। हालांकि, जब तक विराट या बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक ये बातें सिर्फ कयास ही मानी जाएंगी।
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का वह नाम हैं, जिनकी हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर देश की नजर होती है। उनकी नई फोटो ने जहां सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया है, वहीं उनके चाहने वालों को अब भी उम्मीद है कि वह वनडे क्रिकेट में आखिरी बार धमाकेदार वापसी करेंगे -और शायद एक भव्य विदाई लेंगे।
