MP News: मध्य प्रदेश (मप्र) के सीहोर जिले में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारी हंगामा हुआ। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पिछले कई दिनों से पीलिया की बीमारी तेजी से फैल रही है, और इस जानलेवा बीमारी के कारण अभी तक चार छात्रों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगातार इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को नजरअंदाज करने और छात्रों की शिकायतों पर ध्यान न देने का आरोप है। प्रशासन की इस कथित लापरवाही के विरोध में देर रात करीब 4,000 छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते कैंपस का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।
MP News: ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर, फॉर्च्यूनर सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत
प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूटा
बताते चले कि, प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से नाराज जेन जी (Gen Z) छात्र देर रात उग्र प्रदर्शन पर उतर आए। छात्रों ने हॉस्टल से लेकर खुले मैदान तक जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। छात्रों ने वाइस चांसलर (VC) की कार और यूनिवर्सिटी की बस को आग के हवाले कर दिया, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यह हिंसक प्रदर्शन यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनदेखी का सीधा परिणाम बताया जा रहा है। सीहोर पुलिस को हालात संभालने के लिए कैंपस पहुंचना पड़ा।
छात्रों की शिकायतें लगातार हुईं अनसुनी
आपको बता दे कि, इंदौर-भोपाल मार्ग पर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी सीहोर के छात्र पिछले काफी समय से पीलिया फैलने की शिकायतें कर रहे थे। छात्रों का मुख्य आरोप है कि कॉलेज और हॉस्टल में पानी की सप्लाई सही नहीं आ रही है, जिसके चलते यह जलजनित बीमारी तेज़ी से फैल रही है। छात्रों ने इस गंभीर मामले को लेकर वीसी ऑफिस और डीन सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों से बार-बार शिकायत भी की, लेकिन उनकी शिकायतों को लगातार अनसुना कर दिया गया। पीलिया के डर से कई छात्र तो छुट्टी लेकर अपने घर भी लौट गए, लेकिन प्रशासन ने समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पिटाई के वीडियो वायरल होने से बढ़ा छात्रों का आक्रोश
इस छात्र प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें हंगामे की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं। एक वायरल वीडियो में कॉलेज स्टाफ कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों की कथित तौर पर पिटाई करते हुए भी नज़र आए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी स्टाफ द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद छात्र और ज़्यादा उग्र हो गए। शांतिपूर्ण प्रदर्शन अचानक से रौद्र रूप ले बैठा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम कॉलेज परिसर पहुँची और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि उनके भोजन और पानी की सैंपलिंग कराकर मामले की गहनता से जाँच की जाएगी, ताकि बीमारी के फैलने के सही कारण का पता लगाया जा सके।
