Vivo T4 Ultra: Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra की लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह फोन 11 जून को दोपहर 12 बजे IST पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Flipkart, Vivo के ई-स्टोर, और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Read More:Trump Tariffs Warnings :US में बनाओ फोन, नहीं तो … Trump ने इस मोबाइल कंपनी को दी कड़ी चेतावनी
ब्लैक और मार्बल व्हाइट-ब्राउन कलर में होगा उपलब्ध
Vivo T4 Ultra के टीज़र में इसके दो कलर ऑप्शन को दिखाया गया है – एक क्लासिक ब्लैक और दूसरा मार्बल-पैटर्न वाला व्हाइट-ब्राउन। फोन का कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन पिछले Vivo T3 Ultra जैसा ही रखा गया है। इसमें रियर पैनल के टॉप लेफ्ट कोने पर ओवल शेप का कैमरा आइलैंड दिखता है, जिसमें एक सर्कुलर स्लॉट में दो कैमरा सेंसर और नीचे की तरफ एक संभावित टेलीफोटो शूटर है। इसके साथ रिंग-शेप्ड LED फ्लैश यूनिट भी मौजूद है।
सेगमेंट का पहला फोन होगा 10x टेलीफोटो मैक्रो जूम के साथ
Vivo का दावा है कि T4 Ultra अपने सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 10x टेलीफोटो मैक्रो जूम की क्षमता दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत या प्राइस रेंज का खुलासा नहीं किया है। फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल पर यह भी उल्लेख किया गया है कि यह 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा, जिससे इसकी फोटोग्राफी क्षमताओं को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।
1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप
फोन में 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिए जाने की पुष्टि की गई है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा। पिछली लीक की मानें तो इसमें 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन हो सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकते हैं। यह कॉम्बिनेशन इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास बना सकता है।
मिलेगा Dimensity 9300 चिपसेट और Android 15
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo T4 Ultra में MediaTek Dimensity 9300 सीरीज प्रोसेसर हो सकता है, जो इसे तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देगा। इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी बात कही जा रही है। सॉफ्टवेयर के मामले में, यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलेगा।
कंपनी के T4 सीरीज पोर्टफोलियो में नई एंट्री
Vivo T4 Ultra, पहले से भारत में लॉन्च हो चुके Vivo T4 5G (अप्रैल में लॉन्च) और Vivo T4x 5G (मार्च में लॉन्च) के साथ शामिल होगा। इस नए फोन के जरिए कंपनी अपने T4 सीरीज पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी में है।
प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड-सेगमेंट मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी
Vivo T4 Ultra के फीचर्स को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में प्रीमियम कैमरा और डिस्प्ले अनुभव देने की योजना बना रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कीमत क्या रखी जाती है और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।
Read More:Trump warns Apple: एप्पल को ट्रंप का अल्टीमेटम.. अमेरिका में न बने iPhone तो लगेगा 25% टैक्स