Vivo का नया बजट फोन Y58 5G हुआ लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Aanchal Singh
vivo y58 5g

Vivo Y58 5G : फेमस मोबाइल फोन ब्रांड कंपनी वीवो अपने ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लेकर आया है,ये फोन Vivo Y58 5G है.कंपनी के इस नए फोन में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं….जैसे फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP का कैमरा और 8GB तक की रैम साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो ये डिवाइस 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है….इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read More: UP Police का इकबाल एक बार फिर बुलंदी पर,15 दिन में 9 पर कसा शिकंजा,एनकाउंटर में 2 ढेर

Vivo Y58 5G भारत में लॉन्च

Vivo Y58 5G भारत में लॉन्च

वीवो ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो Y58 5G भारत में लॉन्च कर दिया है.ये फोन बजट श्रेणी में आता है और इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम है.इस फोन में 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा और कई अन्य खास फीचर्स दिए गए हैं.वीवो Y58 5G में 6.72-इंच का बड़ा FHD+ LCD डिस्प्ले और 8GB रैम मिलता है. इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में हम यहाँ विस्तार से जानेंगे।

जानिए,फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में

फोन की कीमत और ऑफर्स

वीवो के इस फोन को एक स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया गया है.इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है.वीवो Y58 5G को दो रंगों-हिमालयन ब्लू और सुंदरबन ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है.मोबाइल फोन आज से फ्लिपकार्ट,Vivo इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.ग्राहकों को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा.इसके अलावा….V शील्ड प्रोटेक्शन प्लान पर विशेष ऑफर के साथ Y58 5G को 35 रुपये प्रतिदिन से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Read More: Hathras News: इनोवा में घुसी अर्टिगा कार, दंपती की मौत, दो घायल

Vivo Y58 5G का विवरण

Vivo Y58 5G का विवरण

डिस्प्ले-इसके डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.72-इंच का (2408×1080 पिक्सल) FHD+ डिस्प्ले है,जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

प्रोसेसर-फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर हैं.जिसे 8GB LPDDR4x रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा-फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें 50MP का रियर कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर शामिल है.इसके अलावा मोबाइल फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।

बैटरी-Vivo Y58 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 4 साल तक चलने की गारंटी के साथ आती है।

अन्य फीचर्स-मोबाइल फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, 3.5mm हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर और 5G कनेक्टिविटी की सुविधा भी है।

Kannauj : CRPF जवान को आया चक्कर हुई मौत ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version