Vote Chori: ‘EC और बीजेपी मिलकर लोकतंत्र लूट रहे हैं’ वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत पेश कर बोले राहुल गांधी

Aanchal Singh
Vote Chori
Vote Chori

Vote Chori: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग (ECI) पर सीधे आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को लेकर कहा कि यह “Institutionalise चोरी” है, यानी यह वोट चोरी को संस्थागत रूप से लागू करने की साजिश है. राहुल गांधी ने कहा, “वक्त बदलेगा, सजा मिलेगी।”

Read More: Chamba Accident: हिमाचल में दिल दहला देने वाला हादसा, चट्टान गिरने से 6 की मौत

‘राजनीति और चुनाव की गहराई से समझ है’

राहुल गांधी ने कहा कि वे एक राजनीतिक परिवार से आते हैं और बचपन से चुनावी प्रक्रिया को समझते रहे हैं. उन्होंने कहा, “1980 में हम पोस्टर चिपकाते थे। पिछले 20 सालों से चुनाव लड़ रहा हूं. वोटर लिस्ट और पोलिंग बूथ की गहराई से समझ है। कुछ समय से चुनाव परिणाम और जनता के मूड में मेल नहीं दिख रहा।”

“2018 में हमारी सरकार चुराई गई”

कांग्रेस सांसद ने 2018 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उस वक्त कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन “सरकार चुराई गई.” उन्होंने छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों को भी संदिग्ध बताया और कहा कि जनता की भावनाएं परिणामों में झलकती नहीं दिखीं.

‘महाराष्ट्र में पहली बार मिला ठोस सबूत’

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनावों में पहली बार वोट चोरी के ठोस सबूत मिले। उन्होंने कहा, “विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच में जादू से वोटर्स जोड़ दिए गए, और जहां भी उन्होंने वोट डाला, वहां बीजेपी को वोट मिला।”

“EC ने डिजिटल डाटा देने से मना किया”

उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने वोटर लिस्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी तो आयोग ने देने से इनकार कर दिया। राहुल ने पूछा, “EC फिजिकल वोटर लिस्ट देता है, डिजिटल क्यों नहीं देता? जवाब साफ है – ताकि चोरी सामने न आ जाए।”

Read More: Mamata Banerjee: ‘ECI बन गया है बीजेपी का एजेंट’ चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का तीखा हमला

‘6 महीने की जांच, सिर्फ एक सीट पर खुलासा’

राहुल गांधी ने बताया कि उनकी टीम ने एक सीट पर छह महीने तक जांच की और बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पकड़ीं। उन्होंने कहा, “अगर हमें डिजिटल डाटा मिल जाता, तो हम 15 मिनट में पूरे देश में यह काम कर सकते थे। आज की स्थिति में ऐसी 100 से ज्यादा सीटें होंगी जहां यही गड़बड़ी हुई है।”

राहुल गांधी ने जांच में पाई गई 5 तरह की गड़बड़ियों के आंकड़े पेश किए:

  • डुप्लिकेट वोटर – 11,965
  • फर्जी पते – 40,009
  • एक पते पर कई वोटर – 10,452
  • अमान्य फोटो – 4,132
  • फॉर्म 6 का गलत इस्तेमाल – 33,692

उन्होंने कहा कि कुल 6.59 लाख वोटरों में से करीब 1 लाख वोट फर्जी पाए गए।

“चुनाव आयोग और बीजेपी कर रहे हैं लोकतंत्र की डकैती”

राहुल गांधी ने साफ कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की चोरी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया का असली मकसद गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों से उनका वोट छीनना है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और अधिकारियों को चेताया, “आप जो कर रहे हैं वह देश के खिलाफ है. यह मत भूलिए, टाइम आएगा और हम आपको पकड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस “संस्थागत चुनाव चोरी” को उजागर करती रहेगी.

Read More: Mint Swe Passed Away: म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिंट स्वे का निधन, सैन्य तख्तापलट के बाद बने थे अंतरिम राष्ट्रपति

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version