Vote Chori: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा,”अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है,तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है।पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते हैं।जब वह चुनाव हारते हैं तो वह EVM पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोष देते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,कांग्रेस ने कहा है भाजपा के लिए EVM में हेराफेरी की गई है,EVM पर प्रतिबंध लगाओ,मतपत्र वापस लाओ,EVM को रिमोट से हैक किया जा सकता है।हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही।कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया बल्कि बार-बार EVM,चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही।बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में लगी हुई है।
“धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहें”
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा,कल कुछ कांग्रेस के लोग कह रहे थे राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया राहुल गांधी बवंडर नहीं ‘ब्लंडर’ है।मैं राहुल गांधी को यही कहूंगा-धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।अनुराग ठाकुर ने कहा,अगर हम 1952 से शुरू करें तो कांग्रेस और सीपीआई ने मिलकर संविधान निर्माता और संत समान नेता डॉ.भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था।
कांग्रेस ने रखी थी चुनावी भ्रष्टाचार की नींव-अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा,कांग्रेस ने 1952 के पहले ही चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी थी।रिकॉर्ड चेक करें तो पता चलेगा कि…74,333 वोट खारिज हुए जबकि भीमराव अंबेडकर सिर्फ 14,561 वोटों से हारे थे।कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता और एक दलित नेता को पहले ही चुनाव में हराने की साजिश की…जिसने संविधान बनाया, उसे कांग्रेस परिवार ने चुनावी धोखाधड़ी के जरिए हरा दिया।
पूर्व PM इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को घेरा
वोट चोरी के आरोप में विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग को घेरे जाने पर कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा,इस परिवार और पार्टी की शुरू से ही परंपरा रही है अगर आप चुनाव हार जाते हैं तो आप चुनाव आयोग,मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं।इंदिरा गांधी ने कहा था,मतदाता मूर्खों का समूह हैं।जब राजीव गांधी चुनाव हार गए तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया।राहुल गांधी के पिता कहते थे वोटिंग मशीनों से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं,बैलेट पेपर से चुनाव कराओ।
Read More:Indus Water Treaty: ‘बकवास बंद करो, हमारे पास है ब्रह्मोस’ सिंधु जल विवाद पर ओवैसी का करारा पलटवार

