Vote Chori: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की एक विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग हुई है. राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस कथित गड़बड़ी के कुछ सबूत भी चुनाव आयोग के समक्ष रखे हैं.
Read More: Mamata Banerjee: ‘ECI बन गया है बीजेपी का एजेंट’ चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का तीखा हमला
“वोटर लिस्ट में घर नंबर 0 और फर्जी पिता का नाम”
राहुल गांधी ने दावा किया कि वोटर लिस्ट में कई जगहों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. कहीं मतदाता का हाउस नंबर “0” दर्ज है, तो कहीं उनके पिता का नाम ही गलत लिखा गया है। उन्होंने इन सबूतों को सार्वजनिक रूप से साझा करते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की.
चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र सहित सबूत
राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए उनसे कहा है कि वे अपने दावों के समर्थन में एक शपथ-पत्र के साथ दस्तावेज़ जमा करें. आयोग ने स्पष्ट किया कि बिना दस्तावेजी पुष्टि के इन आरोपों की जांच संभव नहीं है.
शशि थरूर ने दिया राहुल को समर्थन
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर राहुल गांधी के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि ये आरोप बेहद गंभीर हैं और इन पर सभी दलों को ध्यान देना चाहिए. शशि थरूर ने कहा, “हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।”थरूर ने यह भी मांग की कि चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और जनता को पारदर्शी तरीके से जानकारी देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को यह भरोसा होना चाहिए कि उनके वोट की सुरक्षा और गिनती सही तरीके से हो रही है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिया राहुल गांधी को समर्थन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राहुल गांधी के दावों का समर्थन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोकतंत्र, संविधान और देश की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा, “आज जिस प्रकार की चुनावी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, वह चिंता का विषय है और लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।”
“चुनाव आयोग की छवि को पहुंचा नुकसान” – खरगे का तंज
खरगे ने कहा कि पहले चुनाव आयोग की विश्वसनीयता की मिसाल दी जाती थी और विश्वभर के देशों को उससे प्रशिक्षण मिलता था। लेकिन आज आयोग की भूमिका सत्तारूढ़ दल के प्रतिनिधि जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि आयोग को अपनी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए गंभीर कदम उठाने होंगे।
राहुल गांधी के आरोपों के बाद एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया को लेकर बहस तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है और जांच की मांग की है। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर आगे क्या कदम उठाता है.
