Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 5 तक 60.13% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। राज्यभर में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह के एक बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
सपा नेता का बयान बना चर्चा का विषय
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “लालटेन जल रही है, कमल मुरझा रहा है, चिराग बुझ रहा है और तीर आसमान में चल रही है।”उनके इस ट्वीट ने बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है। उन्होंने अपने बयान के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा किया और एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा।
लालटेन जल रही है। कमल मुरझा रहा है & चिराग बुझ रहा है और & तीर आसमान में चल रही है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 6, 2025
आईपी सिंह के बयान में ‘लालटेन’ का इशारा राजद (RJD) की ओर है, जिसका चुनाव चिन्ह लालटेन है, यानी उन्होंने यह संकेत दिया कि राजद आगे चल रही है। ‘कमल’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रतीक है, जिसके “मुरझाने” से उन्होंने भाजपा के पिछड़ने का संकेत दिया।वहीं ‘चिराग’ से तात्पर्य एलजेपी (चिराग पासवान) से है, जबकि ‘तीर’ जेडीयू (JDU) का चुनाव चिन्ह है। आईपी सिंह के मुताबिक, तीर “आसमान में चल रहा है”, यानी जेडीयू को भी इस चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाया जा रहा है।
महागठबंधन में उत्साह, इंडिया गठबंधन के नेताओं का जोरदार प्रचार
बिहार चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) पूरी ताकत से मैदान में है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, और नेता इकरा हसन समेत सपा के कई नेता लगातार बिहार में प्रचार कर रहे हैं।राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन को उम्मीद है कि जनता इस बार बदलाव के पक्ष में वोट करेगी। वहीं एनडीए गठबंधन, जिसमें भाजपा, जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं, सत्ता में वापसी की उम्मीद बनाए हुए है।
बिहार में पहले चरण का मतदान जोरों पर
पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। शुरुआती घंटों में ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिलीं। सुबह के चार घंटे में ही 27 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। बेगूसराय जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई है, जबकि पटना में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
रोचक मुकाबले में बाहुबली उम्मीदवार भी मैदान में
कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। मोकामा सीट पर बाहुबली नेता अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी के बीच सीधा मुकाबला है। अनंत सिंह इस समय दुलारचंद हत्या मामले में जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी पत्नी और समर्थक उनके लिए जोरदार प्रचार कर चुके हैं।पहले चरण की वोटिंग के बीच आईपी सिंह का ट्वीट महज एक राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि बिहार के मौजूदा सियासी समीकरणों पर एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। अब देखना होगा कि मतदाताओं का मूड किस ओर झुकता है ‘लालटेन’ की ओर या ‘कमल’ की ओर।
Read More: Bihar Elections 2025: “महागठबंधन की हार तय,” जेपी नड्डा ने बताई NDA के पक्ष में रुझान की वजह
