First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रो पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अब इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बख्तियारपुर स्थित अपने गृह क्षेत्र मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सुबह 10:05 बजे मतदान किया। मतदान के बाद वे अपने पैतृक घर गए और परिजनों से मुलाकात कर पटना लौट गए। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय झा भी उनके साथ मौजूद रहें।
Read more: Bihar Chunav: खेसारी का पवन सिंह को करारा जबाव, कहा- “विकास से कोई लेना देना नहीं…”
संजय झा का दावा—नीतीश-मोदी की जोड़ी फिर से हिट

मुख्यमंत्री के साथ मौजूद जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार की जनता को इससे बेहतर मौका पहले नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि एनडीए की जोड़ी—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार—बिहार में फिर से हिट साबित होगी।”
मंत्री सुनील कुमार ने परिवार संग डाला वोट
बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बिहार शरीफ में अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व सभी की भागीदारी से ही सफल होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एनडीए के विकास संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान करें।
डॉ. सुनील कुमार ने पूरे विश्वास के साथ कहा, “मैं अब तक पांच बार चुनाव जीत चुका हूं और इस बार सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करूंगा। जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।”
नालंदा में सात सीटों पर मतदान
नालंदा जिले की सात विधानसभा सीटों पर इस बार 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन क्षेत्रों में 22 लाख 42 हजार 867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 2765 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए 20,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श बूथ और एक पिंक बूथ की व्यवस्था की गई है।
121 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
Read more: First Phase Voting: Bihar चुनाव में मतदाताओं का उत्साह, सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत हुआ मतदान

