Vrindavan: वृंदावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इस व्यवस्था के तहत भक्तजन अपने घर बैठे ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे। वहीं मंदिर के आसपास खड़े श्रद्धालु भी बड़ी स्क्रीन पर अपने आराध्य के दर्शन का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मोहनभोग का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
Mathura News: मगोर्रा में मंदिर बना अपराध का अड्डा, 9 साल की बच्ची से दरिंदगी
कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय

इस नई व्यवस्था को लेकर हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। बैठक में यह तय किया गया कि मंदिर में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने आदेश दिया कि मंदिर के बाहर तिराहों और चौराहों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएं, ताकि बाहर खड़े श्रद्धालु भी ठाकुर जी के दर्शन कर सकें। इसके लिए सुयोग्य मीडिया के पदाधिकारियों ने लाइव प्रस्तुतिकरण स्क्रीन पर दर्शाया।
प्रसाद वितरण की योजना
कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंदिर में हलवाई किस तरीके से प्रसाद तैयार करेंगे, उसका खर्च किस प्रकार वहन किया जाएगा और श्रद्धालुओं में किस तरह वितरित किया जाएगा, इस पर मंदिर के अन्य सेवायतों से विचार-विमर्श किया जाएगा। मोहनभोग का प्रसाद भक्तों को उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
अगले दो माह में लागू होगी व्यवस्था
कमेटी ने निर्णय लिया है कि अगले दो माह में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु न केवल मंदिर में बल्कि बाहर से भी बड़ी स्क्रीन पर ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भी भक्तजन अपने आराध्य के दर्शन का लाभ उठा पाएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी कदम

यह नई व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण कई बार भक्तों को दर्शन करने में कठिनाई होती है। बड़ी स्क्रीन और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा से भक्तों को आसानी से ठाकुर जी के दर्शन मिल सकेंगे। वहीं प्रसाद वितरण की व्यवस्था से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को और अधिक संबल मिलेगा।
