Waqf Board Bill: पटना के गांधी मैदान में वक्फ (संशोधन) कानून,2025 के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया।इस मामले पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,यह प्रदर्शन कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा आयोजित था और इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करना है।
Read more :Union Cabinet Decisions:मोदी कैबिनेट सरकार की बड़ी मंजूरी… रोजगार, खेल और सड़क विकास पर बड़ा फैसला
वक्फ कानून पर पटना में प्रदर्शन
मंत्री जमा खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में प्रदर्शन राजनीतिक लोगों द्वारा आयोजित था और इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करना है।”गांधी मैदान में राजनीतिक मंच बनाया गया था, लेकिन वे लोग यह न सोचें कि इससे कुछ बदल जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
Read more :Adani Enterprises Share Price :अडानी एंटरप्राइजेज शेयर में तेजी, जानिए अगले टारगेट का हाल
विपक्ष पर जनता को भटकाने का लगाया आरोप
बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा,राज्य में विपक्ष की पार्टियां अल्पसंख्यक समुदाय को भटकाने का काम कर रही हैं लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं होगी।उन्होंने दावा किया,”2025 में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का विकास कार्य आगे बढ़ेगा।पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने बिना जाति-धर्म के भेदभाव के राज्य का विकास किया है।जब तक वे हैं,तब तक किसी भी धर्म या जाति के व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी।”
Read more :Vinesh Phogat News: रेसलर और विधायक विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली के अस्पताल में बेटे को दिया जन्म
तेजस्वी यादव के बयान पर किया पलटवार
तेजस्वी यादव के बयानों को लेकर मंत्री जमा खान ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,”तेजस्वी यादव जल्दबाजी में सत्ता पाना चाहते हैं।वे जो भी बोलते हैं,वह सिर्फ जुमले होते हैं। बिहार की जनता ने उन्हें लोकसभा और विधानसभा दोनों में नकार दिया है।उन्होंने आगे कहा,”तेजस्वी यादव का ‘कूड़ेदान’ वाला बयान केवल उनकी बेचैनी को दिखाता है।नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं और बार-बार यह कहते हैं कि ‘पूरा बिहार मेरा परिवार है’। बिहार का जो सम्मान आज है,वह केवल नीतीश कुमार की सोच और नेतृत्व के कारण है।”
चुनाव में एनडीए सरकार बनने का दावा
मंत्री जमा खान ने विश्वास जताया कि,आगामी चुनावों में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास जारी रहेगा।उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष की अफवाहों और भ्रामक बयानों में न आएं।