War 2 Box Office Collection Day 6: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल!

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म के तौर पर इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट किया गया था। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Nivedita Kasaudhan
war
war

War 2 Box Office Collection Day 6: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 (War 2) को लेकर दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदें थीं। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म के तौर पर इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट किया गया था। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले इसका बज अच्छा था और शुरुआती दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की। खासकर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म दर्शकों को खींचने में सफल रही।

Read more: Achyut Potdar Passed Away: 91 वर्ष की उम्र में अच्युत पोतदार का निधन, ‘3 इडियट्स’ में निभाया था अहम रोल

शुरुआती कमाई ने बढ़ाई उम्मीदें

war
war

रिलीज के पहले दिन ‘वॉर 2’ ने 52 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया। दूसरे दिन यह आंकड़ा और बढ़ते हुए 57.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तीसरे दिन फिल्म ने 33.25 करोड़ और चौथे दिन 32.15 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह पहले चार दिनों में ही फिल्म ने 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी, जिससे लगने लगा था कि यह फिल्म जल्दी ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

कमाई में भारी गिरावट

सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली और इसने सिर्फ 8.75 करोड़ की कमाई की। अब मंगलवार यानी छठे दिन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऐसे में ‘वॉर 2’ की कुल 6 दिनों की कमाई अब 192.75 करोड़ रुपये पर आ गई है।

200 करोड़ क्लब के करीब

भले ही फिल्म 200 करोड़ क्लब के बेहद करीब है और जल्द ही यह आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन असली चुनौती इसके भारी-भरकम बजट को वसूलने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर 2’ का बजट करीब 325 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस बजट को रिकवर करना फिलहाल मुश्किल लग रहा है, खासकर जब वीकडेज में दर्शकों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

टॉप फिल्मों की लिस्ट में बना रही है जगह

गिरती कमाई के बावजूद वॉर 2 (War 2) 2025 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ रही है। फिल्म अब तक ‘रेड 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है और 2025 की पाँचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही यह ‘हाउसफुल 5’ (198.41 करोड़) को भी जल्द ही पीछे छोड़ने वाली है, जिससे यह चौथे नंबर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

फिल्म की कमाई में गिरावट और मिले-जुले रिव्यूज़ के चलते सवाल उठ रहे हैं कि क्या ‘वॉर 2’ का जलवा खत्म हो चुका है। मिड वीक में दर्शकों की घटती संख्या इस बात का संकेत देती है कि फिल्म के लिए आने वाले दिन आसान नहीं होंगे। अगर फिल्म को अपने बजट के अनुसार हिट होना है तो इसे आने वाले दिनों में स्थिर कमाई करनी होगी या फिर दूसरे हफ्ते में कोई चमत्कार दिखाना होगा।

war
war

Read more: Rajinikanth-Kamal Haasan: दो बड़े साउथ सुपरस्टार्स की जोड़ी लौट रही, नई फिल्म जल्द होगी रिलीज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version