War 2 Box Office Collection Day 13: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट किया गया था। लेकिन, दर्शकों को इसकी कहानी ने निराश किया, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
Read more: War 2 Collection Day 13: ‘वॉर 2’ की कमाई में गिरावट, ऋतिक-NTR की फिल्म अब भी हिट के कोसों दूर
फिल्म की शुरुआत दमदार

‘वॉर 2’ (War 2) ने अपने पहले हफ्ते में शानदार शुरुआत करते हुए 204.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे लगने लगा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ देगी। लेकिन दूसरे हफ्ते में आते-आते इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली।
9वें दिन (दूसरा शुक्रवार): 4 करोड़
10वें दिन (दूसरा शनिवार): 6.85 करोड़
11वें दिन (दूसरा रविवार): 7.25 करोड़
12वें दिन (दूसरा सोमवार): 2.15 करोड़
13वें दिन (दूसरा मंगलवार): 2.75 करोड़
अब तक की कुल कमाई
13 दिनों में ‘वॉर 2’ ने कुल मिलाकर 227.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह आंकड़ा बड़ा लग सकता है, लेकिन जब फिल्म के बजट को देखा जाए, तो यह काफी कम साबित होता है।
टॉप फिल्मों में जगह बनाने की ओर
भले ही फिल्म की कमाई उम्मीद से कम हो, लेकिन फिर भी ‘वॉर 2’ ऋतिक रोशन के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब यह उनकी सुपरहिट फिल्म ‘कृष 3’ (244.05 करोड़) के कलेक्शन को पछाड़ने की ओर बढ़ रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह ‘वॉर 2’ को ऋतिक की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बना देगा।
बजट निकाल पाएगी फिल्म?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ‘वॉर 2’ (War 2) 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट को वसूल पाएगी? रिलीज के 13 दिन बाद भी फिल्म ने अपने कुल बजट का आधा हिस्सा भी नहीं कमाया है। दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट साफ नजर आई है, और अब इसकी कमाई की गति धीमी हो चुकी है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब फिल्म के लिए अपनी लागत वसूल करना बेहद मुश्किल है।
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज
‘वॉर 2’ (War 2) को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।

Read more: SRK Deepika FIR : भरतपुर में शाहरुख खान और दीपिका के खिलाफ FIR , खराब कार की मार्केटिंग का आरोप

