War 2 Vs Coolie Advance Booking: Bollywood और साउथ सिनेमा के बीच इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत 14 अगस्त 2025 को होने जा रही है। एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर वॉर 2 है, तो दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मेगा एक्शन एंटरटेनर कुली। दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब रिलीज में महज चार दिन शेष हैं और इसी बीच एडवांस बुकिंग और स्क्रीन काउंट का डेटा सामने आया है, जिसने मुकाबले को और रोचक बना दिया है।
Read more: Raksha Bandhan 2025: ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर भाई-बहन, जानिए कुल नेटवर्थ…
स्क्रीन्स की रेस में आगे ‘वॉर 2’

OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। खास बात यह है कि ऋतिक रोशन की इस फिल्म का हिंदी वर्जन अकेले ही 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके मुकाबले कुली हिंदी बेल्ट में केवल 1000 स्क्रीन्स पर ही पहुंचेगी। स्क्रीन्स के मामले में ‘वॉर 2’ का दबदबा साफ नजर आता है, लेकिन एडवांस बुकिंग का हाल कुछ और कहानी बयां कर रहा है।
‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग कमाई
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, वॉर 2 ने पहले दिन के लिए अब तक 9,495 टिकटें बेची हैं, जिससे फिल्म ने 35.16 लाख रुपये की कमाई की है। अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 1.29 करोड़ रुपये तक पहुंचता है। हालांकि, इतनी बड़ी स्टारकास्ट और विशाल स्क्रीन काउंट के बावजूद कमाई उम्मीद से कम रही है, जिससे फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं।
‘कुली’ का धमाकेदार प्रदर्शन
दूसरी ओर, रजनीकांत की कुली एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन के लिए 4,97,000 से ज्यादा टिकटें बेच डाली हैं। इससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा 16.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह अंतर साफ दर्शाता है कि स्क्रीन काउंट में पीछे होने के बावजूद ‘कुली’ की लोकप्रियता और दर्शकों का क्रेज कहीं ज्यादा है।
मुकाबले का गणित
स्क्रीन्स की संख्या और Advance Booking के बीच यह विरोधाभास फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दिलचस्प केस स्टडी बन सकता है। जहां वॉर 2 5000 स्क्रीन्स के साथ मैदान में है, वहीं कुली महज 1000 स्क्रीन्स में भी लगभग 16 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर चुकी है। दूसरी तरफ, वॉर 2 का आंकड़ा 1.29 करोड़ रुपये पर सिमट गया है। यह स्पष्ट संकेत देता है कि फिल्म का कंटेंट, स्टार पावर और ऑडियंस कनेक्शन ही असली जीत का निर्धारण करते हैं, केवल स्क्रीन्स नहीं।

Read more: Raksha Bandhan 2025: पलक तिवारी से कंगना रनौत तक, इन सेलेब्स ने रक्षाबंधन पर बांधी राखी…
