पट्टा निरस्त नहीं होने पर समाधि लेने की चेतावनी..

Mona Jha

पीलीभीत संवाददाता : अमित पाल

पीलीभीत : पीलीभीत के दियोरिया खुर्द गांव में साधु संतों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। पुरैना तालाब का पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन संतों ने यहीं पर समाधि स्थल बनाकर उसका पूजन शुरू कर दिया। ऐलान किया कि अगर पांच अक्टूबर तक पट्टा निरस्त नहीं हुआ तो यहीं पर बाबा हुनमान दास जिंदा समाधि लेंगें। पहले दिन घोषणा और दूसरे दिन समाधि स्थल बनाकर पूजन के कार्यक्रम से प्रशासन भी दबाब में है। प्रशासन की ओर से शुक्रवार को नायब तहसीलदार अवधेश कुमार हल्का लेखपाल विदित कुमार के साथ मौके पर पहुंचे थे। संतों के धरने की सूचना पर पूर्वमंत्री रामसरन वर्मा भी पहुंचे।

संतों ने पूरे प्रकरण से अवगत कराया। संतों के साथ गांव के भी तमाम लोग डटे हैं। पुरैना तालाब से सटकर देवस्थल है। बाबा हनुमान दास का कहना है कि 35 साल से वो यहां देवस्थल की देखरेख कर रहें हैं। तमाम पेड़ उन्होंने लगाए। पड़ोस में स्थित तालाब का पिछले दिनों ग्रामसभा ने पट्टा कर दिया। पांच दिन पहले उसमें मछली डाल दी गई। कुछ पेड़ काटे गए।

Read more : नालंदा: कच्ची सड़क की स्थिति है दयनीय, ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनाने की मांग

दो दर्जन से ज्यादा संत जमा हुए

जब उन्होंने विरोध किया तो उनसे अभद्रता की गई। बाबा ने कहा कि पट्टा निरस्त हो, साथ ही तालाब को अमृत सरोवर में सौंदर्यीकरण कराया जाए। बाबा के समर्थन में लंगड़े बाबा देवस्थल के महंत सत्यगिरी, हनुमान गिरी के बाबा जी के अलावा दो दर्जन से ज्यादा संत जमा हुए हैं।

Read more : lok sabha election 2024 से पहले यूपी में पुलिस कर्मियों की स्थानांतरण आदेश जारी

कानून बनने के बाद भी नहीं थम रही तीन तलाक की घटनाएं

पीलीभीत संवाददाता : अमित पाल

पीलीभीत : खबर जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र से है न्यूरिया कस्बे की निवासिनी शबाना पुत्री रियाज अहमद के द्वारा थाना प्रभारी न्यूरिया को शिकायती पत्र देकर बताया गया कि पीड़िता की शादी मोहम्मद कमर पुत्र मोहम्मद उमर के साथ वर्ष 2011 में हुई थी जबकि पीड़िता के दो बच्चे हैं। शादी के लगभग 14 साल बाद भी पीड़िता के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं।

Read more : पैसों के लेन देन में संविदाकर्मी डॉक्टर की पीट पीट कर हत्या..

शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी

दहेज में पांच लाख नगद ओर एक कार मांगने की बात कही गई, पीड़िता द्वारा बताया गया 22, 23 सितंबर 2023 की रात्रि पीड़िता अकेली सो रही थी तभी दीवार कूद कर पीड़िता का देवर घुस आया और तमंचा दिखाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया जाते, समय पीड़िता को शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version