जल निगम की लापरवाही के चलते कीटाणु युक्त पानी पीने के लिए मजबूर ग्रामीण

Mona Jha

कानपुर देहात : संवाददाता उत्कर्ष सिंह

कानपुर देहात : जहां एक तरफ शासन व प्रशासन की मंशा है हर घर पीने के लिए स्वक्ष जल मिले कही भी बर्षात में जल भराव न हो जिससे संचारी रोगों से बचा जा सके। जनपद कानपुर देहात के सरवनखेड़ा में क़रीब पाँच वर्ष पहले नल जल योजना के तहत पानी की टँकी बनी थी जिसे चालू हुए क़रीब दो वर्ष बीत गए इन्ही दो वर्षों में ही बिछाई गई पाइप लाइन जगह जगह से फूट गई जिससे पानी का रिसाव होता रहता है।

पानी की सप्लाई बंद होने पर फूटी हुई पाइप लाइन से नालियों का गन्दा पानी वापसी करके चला जाता है बाद में वही पानी पीने के लिए घरों में जाता है जिससे गांव में बीमारी ने पैर पसार लिए हैं ग्रामीणों की मानें तो अब तक दी तीन बच्चों की मौत भी हो गई है बहुत से बच्चे बीमार पड़े हैं जिसके सम्बन्ध मे ग्रामीणों ने मीडिया के सामने बयाँ किया अपना दर्द।

Read more : स्वामी प्रसाद के करीबी ने उपकेंद्र में की तोड़फोड़..

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह

रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता बैंक मे चोरी का प्रयास करने वाले 02 शातिर चोर अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ गिरफ्तार नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में स्थित यूको बैंक में छज्जा काटकर बैंक के अंदर घुसकर चोरी करने का नाकाम प्रयास किया गया था। बैंक अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की थी।

सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने मनोज कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम वीकापुर थाना डीह जनपद रायबरेली व अरविन्द कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम वीकापुर थाना डीह जनपद रायबरेली को 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त मनोज के कब्जे से) तथा 01 अदद सब्बल (घटना में प्रयुक्त-अभियुक्द अरबिन्द के कब्जे से) के साथ थाना क्षेत्र के रहीमगंज मैन रोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर डिहवां की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version