Bangladesh में हिंसा की लहर जारी, अवामी लीग नेताओं और परिवार के 29 सदस्यों के शव बरामद

Akanksha Dikshit
बांग्लादेश में हिंसा

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंसा की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। सोमवार को हसीना के पद छोड़ने और देश छोड़ने की खबर के बाद, हिंसा की घटनाएं तेज हो गईं। अवामी लीग और उसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े कम से कम 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 20 अवामी लीग के नेता शामिल हैं।

Read more: Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हिंसा चरम पर, 97 जगहों पर हिंदुओं पर हुए हमले

सतखिरा में हिंसा और लूटपाट

सतखिरा में हुए हिंसा और हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत की रिपोर्ट है। अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। पुलिस ने सतखिरा सदर और श्यामनगर पुलिस स्टेशन में भी आगजनी और लूटपाट की सूचना दी है।

Read more: 15 अगस्त को केजरीवाल नहीं कोई और फहराएगा दिल्ली में झंडा, Lieutenant Governor को चिट्ठी लिख बताया उसका नाम

कोमिला में हुई मौतें

कोमिला में भीड़ के हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए। अशोकतला क्षेत्र में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर में उपद्रवियों द्वारा आग लगाए जाने से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 वर्षीय शॉन, 14 वर्षीय आशिक, 14 वर्षीय शकील, 16 वर्षीय रोनी, 17 वर्षीय मोहिन और 22 वर्षीय महफुजुर रहमान शामिल हैं। घर की तीसरी मंजिल पर शरण लेने वाले लोगों की धुएं से मौत हो गई, जिससे कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है।

Read more: UP Encounter: मथुरा में UP STF की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव ढेर

सांसद के घर पर हमला

नटोर-2 (सदर और नालडांगा) निर्वाचन क्षेत्र के सांसद शफीकुल इस्लाम शिमुल के घर पर भी हिंसक भीड़ ने हमला किया। ‘जन्नती पैलेस’ नामक इस घर में आग लगा दी गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह सांसद के घर के कई कमरों, बालकनियों और छतों पर शव मिले। बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों में जारी हिंसा ने पूरे देश को दहला दिया है। इस समय बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

Read more: Bangladesh: सियासी उथल-पुथलके बीच हिंसा और हत्याओं का दौर जारी, छात्र आंदोलन की आड़ में हो रही हिंसा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version