WC Prize Money: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भारत 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक तो पहुंचा था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाया था।
BCCI ने दिया 51 करोड़ रुपये का इनाम
बताते चले कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम को 51 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। यह राशि ICC द्वारा दी जाने वाली प्राइज मनी से भी अधिक है। ICC विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.78 करोड़ रुपये देती है। BCCI ने इस ऐतिहासिक जीत की सराहना में अतिरिक्त इनाम देने का फैसला किया।
सचिव देवजीत सैकिया की प्रतिक्रिया
न्यूज एजेंसी से बातचीत में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि यह निर्णय टीम के शानदार प्रदर्शन और जीत की सराहना के लिए लिया गया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए ICC के चेयरमैन जय शाह का भी धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने टूर्नामेंट से एक महीने पहले महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में लगभग 300% की बढ़ोतरी करवाई थी।
Read More: http://Shafali Verma: टीम से बाहर, फिर सीधा वर्ल्ड कप हीरोइन! शेफाली वर्मा की कहानी ने सबको रुलाया
इनाम की वितरण प्रक्रिया
51 करोड़ रुपये की राशि खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं और सपोर्ट स्टाफ में बांटी जाएगी। इसमें अमोल मजूमदार की अगुवाई वाले सपोर्ट स्टाफ को भी शामिल किया गया है। BCCI ने बताया कि यह राशि ICC की प्राइज मनी के अतिरिक्त खर्च से दी जा रही है, ताकि टीम की मेहनत और उपलब्धि का सही सम्मान हो।
शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन
फाइनल में भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने कमाल की पारियां खेलीं। चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल हुई शेफाली ने 87 रन बनाए और दो विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और पांच विकेट चटकाए। उनके प्रदर्शन ने टीम को खिताब जीतने में निर्णायक भूमिका निभाई।
50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर ही ऑल-आउट हो गई। इस तरह भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह जीत न केवल देश के लिए गर्व की बात है बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। BCCI द्वारा घोषित 51 करोड़ रुपये का इनाम इस उपलब्धि को और खास बनाता है। भारतीय टीम की यह जीत भविष्य में महिला क्रिकेट के प्रति नए उत्साह और प्रेरणा का संदेश भी देती है।
Read More: Amol Muzumdar: वर्ल्ड कप 2025 जीत के पीछे का ‘चेहरा’, घरेलू क्रिकेट के किंग जो बने चैंपियन कोच
