WCL 2025: आखिरी ओवर के तीन छक्कों ने पलटा मैच, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराय

Mona Jha
WCL 2025
WCL 2025

World Championship of Legends : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के दूसरे सीजन की शुरुआत पाकिस्तान ने जबरदस्त अंदाज़ में की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक अंदाज़ में 5 रनों से मात देकर जीत के साथ आगाज़ किया। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, लेकिन पाकिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में लगे तीन छक्कों ने पूरा मैच बदल दिया।

Read more : India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान फिर क्रिकेट के मैदान पर, दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच कब होगा मुकाबला?

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। शुरुआत हालांकि खराब रही — कामरान अकमल (8 रन) और शरजील खान (12 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। शोएब मलिक भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 27 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे।इसके बाद कप्तान मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। हफीज की इस जिम्मेदार पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

Read more : Ronaldo on Messi: मेस्सी के भविष्य पर रोनाल्डो का बड़ा बयान, “अगले विश्व कप में देखना चाहते हैं मेस्सी को… “

आखिरी ओवर में लगे तीन छक्के, बदली पूरी तस्वीर

19 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की थी, लेकिन 20वें ओवर में पासा पूरी तरह पलट गया। गेंदबाज़ जेम्स विंस के ओवर में पाकिस्तान ने 22 रन बटोरे।

Read more : Ronaldo on Messi: मेस्सी के भविष्य पर रोनाल्डो का बड़ा बयान, “अगले विश्व कप में देखना चाहते हैं मेस्सी को… “

पहली गेंद पर सोहेल खान ने छक्का लगाया

तीसरी और चौथी गेंद पर आमेर यामीन ने दो शानदार छक्के जड़कर स्कोर को 160 पार पहुंचा दिया।
आमेर यामीन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 27 रन बनाए और टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

Read more : Ronaldo on Messi: मेस्सी के भविष्य पर रोनाल्डो का बड़ा बयान, “अगले विश्व कप में देखना चाहते हैं मेस्सी को… “

इंग्लैंड का जवाब

161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। एलिस्टर कुक और जेम्स विंस जल्दी आउट हो गए। हालांकि फिल मस्टर्ड ने टिककर खेला लेकिन उन्होंने 51 गेंदों में 58 रन बनाए, जिससे रनरेट दबाव में आ गया।इयान बेल ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए और कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी नाबाद 12 रन जोड़े, फिर भी इंग्लैंड 20 ओवर में 3 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और मुकाबला 5 रन से हार गई।

Read more : Andre Russell retirement:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं गरजेगा रसेल का बल्ला , सबीना पार्क में खेलेंगे आखिरी मैच

गेंदबाज़ी में पाकिस्तान का संतुलित प्रदर्शन

पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यामीन ने एक-एक विकेट लिए। टीम ने आखिरी ओवरों में शानदार फील्डिंग और यॉर्कर्स से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोके रखा।

Read more : Andre Russell retirement:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं गरजेगा रसेल का बल्ला , सबीना पार्क में खेलेंगे आखिरी मैच

भारत से टक्कर पहले, पाकिस्तान ने दिखाया दम

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है और 20 जुलाई को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले यह जीत टीम के आत्मविश्वास को मज़बूत करेगी। अफरीदी इस मैच में नहीं खेले, लेकिन हफीज की कप्तानी और आखिरी ओवर के छक्कों ने टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दे दी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version