‘हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे’चुनाव से पहले Rahul Gandhi का वादा

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही पार्टियों ने प्रचार-प्रसार का काम तेज कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के ‘जितनी आबादी उतना हक’ नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ये पता लगाने के लिए एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएगी कि देश की अधिकतर संपत्ति पर किसका नियंत्रण है. बीते दिन कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के अलावा वेल्थ सर्वे (संपत्ति के बंटवारे का सर्वेक्षण) कराया जाएगा, यह हमारा वादा है.

read more: फ्रिज और स्मार्ट TV के बिल! किस तरह Hemant Soren के दावे को ED ने किया खारिज ?

जितनी आबादी उतना हक- राहुल गांधी

तेलंगाना के तुक्कुगुडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘हम पहले ये निर्धारित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना करेंगे कि कितने लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. उसके बाद, धन के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे.’ ये रेखांकित करते हुए कि पार्टी सभी क्षेत्रों में सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी, राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि वो लोगों को उनका उचित हिस्सेदारी दिलाए.

90 फीसदी आबादी के पास कोई हिस्सेदारी नहीं- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी ने चुनावी रैली में कहा कि, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की संख्या देश की कुल आबादी का 90 फीसदी है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन, आप उन्हें नौकरियों में नहीं देखेंगे. सच्चाई ये है कि इस 90 फीसदी आबादी के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है.’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ’90 आईएएस अधिकारी हैं जो देश का प्रशासन चलाते हैं. लेकिन उनमें से केवल 3 ओबीसी, 1 आदिवासी और 3 दलित हैं.’ राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की संपत्तियों, नौकरियों और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को समुदायों की जनसंख्या के हिसाब से वितरित करने का कार्य करेगी.

कांग्रेस ने घोषणा पत्र का किया एलान

बता दे कि, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को न्याय के 5 स्तंभों पर फोकस करते हुए अपना 48 पेज का घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में देश में ओबीसी के प्रतिनिधित्व को मजबूत करने के लिए जाति जनगणना और अन्य उपायों पर ध्यान केंद्रित किया है. वही पार्टी के घोषणा पत्र में मजदूरी के लिए 400 रुपए दिन करने, गरीब परिवार की महिला को साल में 1 लाख रुपए देने, MSP को कानून बनाने और जाति जनगणना कराने का जिक्र है.

read more: RJD को सनातन विरोधी बताने पर भड़के तेजस्वी,PM Modi पर किया पलटवार..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version