Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसमी सिस्टम की वजह से प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आज यानी 21 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी कुछ दिनों तक वातावरण में नमी बने रहने की संभावना जताई है, जिससे फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत बनी रहेगी।
Read more: Delhi Pollution: दिल्ली में दिवाली की रौनक के बीच प्रदूषण का कहर, हवा पहुंची गंभीर स्तर पर
बारिश और वज्रपात का खतरा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात हो सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मेघगर्जन और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। यह सावधानी जान-माल की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
तापमान और वर्षा का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पेण्ड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वर्षा की बात करें तो तोकापाल और सुकमा में 2 सेमी, जबकि तोंगपाल और बकावंड में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया दबाव क्षेत्र
बारिश का मुख्य कारण दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण है। मौसम विभाग के अनुसार, आज के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह सिस्टम अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए एक अवदाब (Low Pressure Area) में परिवर्तित हो सकता है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की प्रबल संभावना है।
आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 22 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। इसके बाद भी अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ के कुछ इक्का-दुक्का इलाकों में वर्षा की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान वातावरण में नमी बनी रहेगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
राजधानी रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हल्की हवाओं और बादलों की मौजूदगी के कारण दिन में उमस थोड़ी कम रह सकती है, जबकि रातें हल्की गर्म बनी रह सकती हैं। छत्तीसगढ़ में मौसम के इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की सलाहों का पालन करने की आवश्यकता है।
Read more: Bihar Weather Update: मौसम में बदलाव के संकेत, दिन में हल्की गर्मी तो सुबह-शाम ठंड का असर

