Weather Forecast : बूदांबादी के बाद गिरा पारा, यूपी के इन जिलों में गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

27 दिसंबर के बाद एक बार फिर बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में बदलाव दिखेगा।

Aanchal Singh

Weather Forecast : लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बूंदाबादी के बाद मौसम ने करवट बदल लिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में रात का पारे में दो से चार डिग्री तक गिरावट आएगी। हांलाकि अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। 27 दिसंबर के बाद एक बार फिर बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में बदलाव दिखेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश कई इलाकों में गरज चमक साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आगर और आसपासे के इलाकों में ओले गिरने के आसार हैं। इसके साथ ही दिन और रात के पारे में गिरावट से ठंड बढ़ेगी।

Read More : UP Weather Update : 25 दिसंबर के बाद पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां देखें पूरा अपडेट

बता दें कि सोमवार की देर रात से ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक से साथ हुई बूंदाबादी हुई। इसके साथ ही सुबह राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, बरेली और मेरठ जिलों में हल्की बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे।

25 दिसंबर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 25 दिसंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अगले 48 घंटे में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version